खुश खबरी : सब इंस्पेक्टर व सूबेदार पदों के लिए 27 अक्टूबर से कर सकेंगे आवेदन, रतलाम, नीमच व उज्जैन सहित 12 शहरों में होंगी परीक्षा

जनवरी 2026 में 12 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी,

खुश खबरी : सब इंस्पेक्टर व सूबेदार पदों के लिए 27 अक्टूबर से कर सकेंगे आवेदन, रतलाम, नीमच व उज्जैन सहित 12  शहरों में होंगी परीक्षा
--------------------------------------------------------

 सर्च इंडिया न्यूज डेस्क, रतलाम। 
पुलिस सेवा में जाने वाले युवाओं के लिए खुशी भरी खबर आई है। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में आठ वर्ष के लंबे इंतजार के बाद सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के 500 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल ने ऑनलाइन आवेदन बुलाए हैं। उम्मीदवार 27 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे तथा आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2025 रखी गई है।  परीक्षा 9 जनवरी 2026 को दो पालियों में होगी। रतलाम, नीमच, उज्जैन, रीवा, सतना, सागर, सीधी, जबलपुर, भोपाल, खंडवा व अनूपपुर में परीक्षा केंद्र होंगे।
              जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने पुलिस मुख्यालय गृह (पुलिस) विभाग के तहत भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया है। सब इंस्पेक्टर सामान्य ड्यूटी (विशेष शसस्त्र बल के लिए) के 95, सब इंस्पेक्टर (विशेष शसस्त्र बल के अलावा) के 377 व सूबेदार के 28 पद शामिल है। भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यू वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये रखा गया है। परीक्षा शुल्क भी आवेदन की तरह ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से किया जा सकेगा। जबकि विभागीय परीक्षा देने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यू वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये रखा गया है। यह शुल्क मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए घोषित किया गया है।
      शैक्षणिक योग्यता व आयु के मापदंड व अन्य जानकारी
0 सब इंसपेक्टर व सूबेदार पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता अनिवार्य है।
0 मध्यप्रदेश के अनारक्षित व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवार की आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। दूसरे प्रदेशों के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 33 वर्ष रखी गई है, जबकि मध्यप्रदेश के सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों की आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
0 मध्यप्रदेश के एसटी-एससी व ओबीसी वर्ग की महिला व पुरुष उम्मीदवारों तथा शासकीय निगम, मंडल, व स्वशासी संस्थाओं में काम करने वाले व नगर सैनिक उम्मीदवारों की आयु 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
0 अनारक्षित वर्ग के विक्रम पुरस्कार विजेता पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु 38व महिला उम्मीदावरों के लिए आयु 43 वर्ष तय की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 43 वर्ष रखी गई है।
                    दो पारियों में होगी परीक्षा
प्रथम पारी की परीक्षा प्रक्रिया सुबह 7.30 बजे से शुरू होगी, सुबह 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में उम्मीदवार प्रवेश कर सकेंगे। 9.20 बजे तक निर्देश अध्यायन तथा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक परीक्षा होगी। इसी प्रकार दूसरी पारी की परीक्षा के लिए दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक प्रवेश का समय, 2.20 बजे तक निर्देश अध्ययन और 2.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा की नियम पुस्तिका मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर प्रदर्शित की गई है जिसे डाउनलोड कर आवेदक नियम पुस्तिका अनुसार उम्मीदवार अपना आवेदन-पत्र कर सकते हैं।