पेट्रोल डालकर लगाई आग, गरबा पंडाल के खंबे पर लगे सजावट के कपड़े व बाइक जली, करंट से बालिका की मौत

आग लगाने के मामले में दो युवकों पर प्रकरण दर्ज

पेट्रोल डालकर लगाई आग, गरबा पंडाल के खंबे पर लगे सजावट के कपड़े व बाइक जली, करंट से बालिका की मौत
----------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम/सिखेड़ी।
दो युवकों द्वारा नामली थाना क्षेत्र के ग्राम सिखेड़ी में पेट्रोल डालकर गरबा पंडाल के खंबों पर लगे सजावट के कपड़ों व एक बाइक में आग लगा दी। इससे खंबों पर लगे सजावट के कपड़ों व बाइक जल गई। आग लगाने के बाद आरोपी भाग निकले। नामली पुलिस आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 326 (एफ) के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश कर रहे है।
    जानकारी के अनुसार बैंकों से लोन दिलाने के एजेंट का काम करने वाले दिलीप पिता भेरूलाल निवासी ग्राम सिखेड़ी और कई नागरिक नामली थाने पहुंचे तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी। दिलीप ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर के पास स्थित लालबाई माता मंदिर परिसर में गरबा खेलने के लिए पंडाल लगाया गया है। सोमवार की रात में उनके घर के बाहर बरामदे में उनकी बाइक (एमपी-43/ईके/2552) खड़ी थी। वे तथा परिजन घर में सो रहे थे। रात करीब 12.30 बजे  धुआं होने से खांसी आने पर वे घर से बाहर निकले तो बाइक जल रही थी तथा पंडाल में आरोपी सुनील पंवार पिता मुन्नालाल पंवार व बनवारी लाल पिता बाबूलाल भांभी आग लगा रहे थे। सुनील के हाथ में शराब की कांची की छोटी शीशी थी, जिससे वह पंडाल में पेट्रोल डाल रहा था और बनवारीलाल माचिस की तिली जलाकर आग लगा रहा था। आवाज आवाज लगाई तो सुनील व बनवारीलाल भाग गए। इसी बीच मेरा भांजा काम से लौटकर घर आया था, उसने भी दोनों आरोपियों को भागते हुए देखा। सामने मकान की छत की छत से बालूसिंह व अपने घर की खिडकी से राधेश्याम भाटिया ने घटना देखी। दिलीप ने दूरभाष पर बताया कि 2 अक्टूबर को दशहरा वाले दिन सुनील पंवार व बनवारी लाल भांभी ने गरबा पंडाल की लाइटों में तोड़फोड़ की थी तथा गरबा आयोजन समिति सदस्यों से विवाद किया था। गांव के ही युवक होने से उस दिन उनके खिलाफ किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी। रात में दोनों ने उनकी बाइक व गराब पंडाल के खंबों में आग लगा दी। इससे  पंडाल के चार खंबों पर लगे सजावट के कपड़े जल गए।  
                    करंट लगे से बालिका की मौत
कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रियावन में मंगलवार करंट लगने से आठ वर्षीय तनिष्का (तनु) पिता राहुल मोगिया निवासी रियावन की मौत हो गई। जानाकारी के अनुसार वे घर में खेल रही थी, तभी बिजली का तारों से उसे करंट लग गया। इससे वह अचैत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डाक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।