दूसरा टेस्ट अपडेट खबर-इंग्लैंड ने फॉलोऑन टाला, भारत को 244 रन की बढ़त
मोहम्मद सिराज व आकाश दीप ने की शानदार गेंदबाजी, हैरी ब्रुक जेमी स्मिथ ने शतक लगाकर इंग्लैंड को फॉलोऑन से बचाया

✍आरिफ कुरैशी,
सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में हालांकि इंग्लैंड ने हैरी ब्रुक व जेमी स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी के चलते फॉलोऑन बचा लिया, लेकिन अभी भी भारत की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है। भारत ने इंग्लैंड को 407 रन पर ऑलआउट 180 रन की बढ़त ली है। भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 64 रन बना लिए है।भारत की कुल बढ़त 244 रन हो गई है। यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुवे। लोकेश राहुल 28 व करुण नायर 7 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुवे है।
एक समय इंग्लैंड पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था तथा उसके 84 रन पर 5 विकेट हो गए थे, लेकिन हैरी बुक और जेमी स्मिथ ने 303 रन की शानदार पार्टनरशिप कर टीम को फॉलोऑन से बचा लिया। ब्रुक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 158 और जेमी स्मिथ ने 184 रन बनाए। इंग्लैंड को फॉलोऑन से बचने के लिए 388 रन चाहिए थे। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के चलते इंग्लैंड 407 रन बना पाया
भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। इंग्लैंड के बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान खेले जा रहे दूसरे मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 387 गेंदों पर 30 चौको व 3 छक्कों की मदद से शानदार 269 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया । दूसरे दिन मैच समाप्त होने तक इंग्लैंड के तीन विकेट गिर चुके थे और मात्र 77 रन ही बने हैं। तीसरे दिन शुक्रवार को मैच शुरू होने के बाद मोहम्मद सिराज ने पहले सेशन में दो विकेट लेकर इंग्लैंड तगड़े को तगड़े झटके दिए। इसके बाद ब्रुक व स्मिथ ने इंग्लैड की पारी को सम्बाला और स्कोर 407 तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय गेंदबाज आकाश दीप व मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुवे इंग्लैंड को ऑलआउट कर दिया। सिराज ने 6 व आकाश ने 4 विकेट लिए।
भारत ने पहली पारी में बनाये 587 रन
कप्तान शुभमन गिल के साथ ओपनर यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार बल्लेबाजी कर भारत के विशाल स्कोर में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जायसवाल 87, जडेजा 89 व सुंदर ने 42 रनों की शानदार पारी खेली। इन चारों की मदद से भारत ने पहली पारी में 587 रनों के स्कोर खड़ा किया।