मौसम विभाग का अलर्ट : रतलाम, उज्जैन, इंदौर, धार, झाबुआ, मंदसौर, नीमच सहित कई जिलों में 28 अक्टूबर को भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का रतलाम, उज्जैन, इंदौर आदि जिलों में येलो और मंदसौर, नीमच सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग का अलर्ट :  रतलाम, उज्जैन, इंदौर, धार, झाबुआ, मंदसौर, नीमच सहित कई जिलों में 28 अक्टूबर को भी हो सकती है बारिश
--------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज डेस्क, रतलाम।
मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव आय है और कई जिलों में बारिश हो रही है। सोमवार को भी रतलाम सहित कई जिलों में बारिश होती रही। कहीं तेज तो कई रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। वहीं मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर को भी रतलाम,, झाबुआ, आलीराजपुर, इंदौर, उज्जैन सहित कई जिलों में हल्की व तेज तो नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, मुरैना, विदिशा, रीवा सहित कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
       रतलाम जिले में 25 अक्टूबर के पहले मौसम खुला हुआ था तथा तेज धूप निकल रही थी लेकिन 25 अक्टूबर की रात से मौसम में बदलाव आना शुरू हुआ बादल छाने के साथ बूंदाबादी हुई थी। वहीं 26 अक्टूबर को भी कई क्षेत्रों में दिन में कुछ समय के लिए बूंदाबांदी तो कई स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई थी। वहीं 27 अक्टूबर को रतलाम शहर सहित जिले के अनेक गांवों व कस्बों में तेज व रिमझिम बारिश होती रही। रतलाम शहर में सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश होती रही लेकिन शाम चार बजे से रात आठ बजे तक रूक-रूक कर तेज बारिश हुई। इससे शहर तरबतर हो गया और सामान्य जीवन प्रभावित हुआ। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। दो दिन पहले तक जहां अधिकतम तापमान (दिन का तापमान) करीब 32 से 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) करीब 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। बारिश होने से आए मौसम में बदलाव से अधिकतम तापमान में 8 से 9 डिग्री सेल्सियस  तथा न्यूनतम तापमान में एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। तापमान गिरने से मौसम में ठंडक घुल गई है।
             चार दिन में कब कितना रहा तापमान
   24 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 33,4 व न्यूनतम तापमान 21.2 व 25 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 32.2 व न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस था। 26 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो 27 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 24.2 व न्यूनतम तपमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
        .    इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, आलीराजपुर, इंदौर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, आगर मालवा, शाजापुर, खरगोन, रायसेन, अशोकनगर, टीकमगढ़, बालाघाट, सिवनी, मैहर, सतना, सिंगरौली।
         .     इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
 मंदसौर, नीमच, बड़वानी, गुना, विदिशा, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सागर, कटनी, पन्ना, रीवा, मऊगंज।