ऑटो चालक सहित चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, साढ़े चार लाख रुपए घर में ही मिल गए
-मजदूर ने दोस्त व अन्य के साथ मिलकर की थी चोरी, दो गिरफ्तार, 1500 रुपये, चांदी के जेवर व सिक्के जब्त
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
दो दिन पहले औद्योगिक थाना क्षेत्र के निराला नगर में हुई सनसनीखेज चोरी का वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार वारदात क्षेत्र में मजदूरी करने आए प्रिंस नामक युवक ने अपने दोस्त व दोस्त के दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर की थी। चारों में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से एक ऑटो मैकेनिक व दूसरा ऑटो चालक के है। इनके कब्जे से 1500 रुपए नकद, करीब 17 हजार रुपए के चांदी के जेवर व कुछ सिक्के जब्त किए गए है। पहले दिन जेवरों के साथ करीब छह लाख रुपए चोरी होने की बात बताई गई थी लेकिन उसमें से साढ़े चार लाख रुपए घर में ही मिल गए है। प्रिंस व उसका दोस्त पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 25 अक्टूबर की शाम घर पर ताला लगाकर हरदीपसिंह खनूजा निवासी निराला नगर परिवार के साथ देवास में ममेरे भाई की शादी की सालगिरह के कार्यक्रम में गए थे। रात चोर घर का ताला तोड़कर वारदात कर भाग गए थे। दूसरे दिन 26 अक्टूबर को हरदीपसिंह परिवार के साथ वापस लौटे तो ताला टूटा हुआ व घर में सामान बिखरा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर हरदीपसिंह व उनके परिजन से घटना के बारे जानकारी ली थी। तब हरदीपसिंह ने बताया था कि चोर उनके घर से करीब छह लाख रुपए, दो लैपटॉप व कुछ जेवर ले गए है। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने मंगलवार पत्रकारवार्ता में चोरी की वारदात ट्रेस करने की जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अमित कुमार ने चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित की थी। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीसीवी कैमरे चेक किए थे। कैमरों के फुटेज में चार लोग ऑटो में आते-जाते दिखाई दिए थे। ऑटो पर फोकस कर उसकी पहचान करने के प्रयास किए गए। ऑटो के आगे ऊपर की तरफ अंग्रेजी के ए आकार की तरह बने मोनों के आधार पर ऑटो की पहचान की गई। ऑटो आरोपी 27 वर्षीय समीर पिता फकीर मोहम्मद निवासी उकाला रोड का पाया गया। संदिग्ध ऑटो चालक समीर व उसके दोस्त 26 वर्षीय मोइन पिता रफीक खान निवासी उकाला रोड को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने साथी मुख्य आरोपी प्रिंस व गोलू उर्फ इमरान निवासी मोहन नगर के साथ मिलकर वारदात करना बताया। प्रिंस व गोलू की तलाश में दबिशें दी जा रही है। टीम में औदियोगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी, निरीक्षक अमित कोरी, एसआइ हिमाल सिंह डामोर, ध्यानसिंह सोलंकी, राजा तिवारी, प्रधान आरक्षक नारायण सिंह जादौन, दिलीप रावत, शांतिलाल डिंडोर, आरक्षक रवि चंदेल, माखन सिंह, अभिषेक पाठक, विपुल भावसार, पारस चावला, शिवकुमार शामिल थे।
प्रिंस ने सुना घर देखकर रची थी साजिश
सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में मोईन व समीर ने बताया कि प्रिंस मजदूरी करता है तथा वह गोलू का दोस्त है। प्रिंस ने निराला नगर में मजदूरी करने जाने के दौरान घर पर ताला देखकर उसके दोस्त गोलू से चोरी करने की बात कर साजिश रची। गोलू ने अपने दोस्त मोईन व ऑटो चालक समीर को भी साजिश में शामिल कर लिया था। चारों ऑटो से हरदीपसिंह के घर पहुंचे थे तथा वारदात कर ऑटो से भाग निकले थे। समीर ने तीनों आरोपियों को जुलवानिया, करमदी की तरफ ऑटो से ले जाकर एक स्थान पर छोड़ा था। वहां से सभी अलग-अलग हो गए थे। प्रिंस व गोलू को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं हरदीप सिंह व उनके परिजन ने जानकारी दी है कि छह लाख रुपए दो बंडलों में रखे थे, साढ़े चार लाख रुपए वाला बंडल बाद में घर में ही मिल गया है। दूसरा डेढ़ लाख रुपए वाला बंडल नहीं मिला है। प्रिंस व गोलू की गिरफ्तारी के बाद उनसे लैपटॉप व रुपयों के बारे में पूछताछ की जाएगी। उधर, ऑटो चालक समीर का कहना है कि उसने पड़ोसी से एक माह पहले ही ऑटो खरीदा था तथा उसका ऑटो आरोपी किराये से लेकर गए थे।