आधी रात नीमच से आए युवक पर रेलवे स्टेशन के पास किया चाकू से हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
- चार दिन में चाकूबाजी की दूसरी घटना, पहले तीन युवकों पर किए गए थे चाकू से हमले
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम ।
शहर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बदमाशों पर पुलिस का कोई खोप नहीं रहा। वे खुलआम लोगों को बगैर किसी कारण के चाकू मार रहे है। तीन दिन पहले 31 दिसंबर 2025 की आधी रात स्टेशन रोड क्षेत्र में जीआरपी चौराहे के समीप व जावरा रोड पर तीन युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। यह मामला अभी लोग भूले भी नहीं थे कि 3 व 4 जनवरी 2026 की रात नीमच से एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। इससे वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाकूबाजी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज के अनुसार नीमच से आया व्यक्ति पैदल चल रहा है, तभी पीछे चल रहे युवक ने अचानक उस पर चाकू से वार कर दिए।
जानकारी के अनुसार रतलाम में शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 24 वर्षीय सादिक पिता जाकिर हुसैन निवासी नीमच शनिवार व रविवार की दरमियानी रात करीब एक बजे ट्रेन से रतलाम पहुंचा। वह प्लेटफार्म नम्बर 7 पर ट्रेन से उतरा तथा प्लेटफार्म से बाहर आकर हाट रोड जाने के लिए प्लेटफार्म नम्बर दो की तरफ जीआरपी चौराहे के पास पैदल जा रहा था। वह मोबाइल फोन पर अफने परिजन से बात करते हुए चल रहा था। वहीं उसके पीछे आरोपी युवक चल रहा था। चलते-चलते आरोपी युवक ने चाकू निकाला और सादिक पर पीछे से दो वार किए। सादिक पलटा को उस पर पर आगे से भी एक वार किया गया। चाकू लगने से वह घायल हो गया और जान बचाने के लिए दौड़ने लगा तो कुछ दूर जाकर गिर गया। पुलिस व व कुछ लोग उसके पास पहुंचे तथा उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपी ने वाहनों पर चाकू मारने के लिए चाकू भी लरहाने थे।
बिना किसी कारण के मारा
घायल सादिक ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वह नीमच से शादी कार्यक्रम में शमिल होने के लिए रतलाम आया है। ट्रेन से उतर कर वह स्टेशन से बाहर आया था तथा किसी को उसे लेने के लिए भेजने के संबंध में फोन पर परिजन से बात कर रहा था। तभी पीछे आ रहे युवक ने उसे पर चाकू से वार कर दिए। आरोपी को वह नहीं जानता है और उसे बिना किसी कारण के चाकू मारे है। जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि आरोपी की पहचान जावरा रोड निवासी अमन पिता प्रकाश के रूप में हुई है, उसकी तलाश की जा रही है।
रतलाम का तापमान
-------------------------
तारीख अधिकतम न्यूनतम
01 जनवरी 2026 26.0 11.5
02 जनवरी 2026 21.2 12.6
03 जनवरी 2026 20.2 09.8
04 जनवरी 2026 20.0 07.4