कर्जे से परेशान युवक ने की थी डाकघर में लाखों की चोरी, बहन व पत्नी ने छिपाए थे रुपये, तीनों गिरफ्तार
मेडिकल कालेज में यह दिनभर, पुलिस को गुमराह करने पैदल गया था रेलवे स्टेशन
✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
सैलाना बस स्टैंड के पास स्थित मुख्य डाकघर में हुई सात लाख रुपये से ज्यादा की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में आरोपी 28 वर्षीय अमृतसिंह सोलंकी पिता विक्रमसिंह सोलंकी, उसकी बहन व पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अमृत सिंह ने बताया कि उसने कर्ज से परेशान होकर वारदात की थी तथा चोरी के रुपये अपनी बहन व पत्नी को छिपाने दिए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात लाख चार हजार 200 रुपये, चोरी में उपयोग की गई बाइक, इलेक्ट्रिक कटर आदि जब्त किए है।
रविवार दोपहर एसपी अमित कुमार ने वारदात ट्रेस करने की जानकारी देते हुए पत्रकारवार्ता में बताया कि 27 व 28 अगस्त 2025 की दरमियानी रात मुख्यघर के मैन गेट के ताले काटकर चोर अंदर घुसा था तथा कोषालय में रखे दो लॉकरों (तिजोरियों) के ताले ग्राइंडर से काटकर उनमें रखे 7 लाख 4 हजार 339 रुपये चुराकर ले गया था। आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें गठित की थी। टीमों ने मुख्य डाकघर तथा उसके आसपास सहित अनेक सीसीटीवी कैमरे चेक किए। डाकघर के सीसीटीवी कैमरे में एक युवक इलेक्ट्रिक कटर से ताले काटकर चोरी करते कैद हुआ था। पुलिस टीमों व सायबर सेल ने फुटैज व अन्य साक्ष्य एकत्र कर चोर के डाकघर आने-जाने के रास्तों को ट्रेक किया तो पता चला कि वारदात संदेही आरोपी अमृतसिंह सोलंकी निवासी बिनौली ने की है। इसके बाद टीमें बिनौली पहुंची तथा रातभर वहां डेरा डालकर घेराबंदी कर अमृतसिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार किया।
लॉकर काटने आनलाइन मंगाया था
ग्राइंडर, पैदल स्टेशन गया
पूछताछ में अमृससिंह ने बताया कि उस पर काफी कर्ज हो गया है। इससे वह परेशान था। उसका मुख्य डाकघर में बचत खाता है। वह डाकघर आता रहता था, इस कारण उसे डाकघर की सारी जानकारी थी। उसने डाकघर में वारदात करने की साजिश रची तथा लॉकर काटने के लिए एक आनलाइन कंपनी से इलेक्ट्रिक कटर (ग्लाइंडर) मंगाया था। वह 27 अगस्त को दिन में रतलाम आ गया था तथा मेडिकल कालेज परिसर में रहा। रात में वह मेडिकल कालेज से कटर लेकर, रेनकोट पहनकर तथा मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक से डाकघर के समीप स्थित बाल चिकित्सालय पहुंचा तथा वहां बाइक खड़ी कर पैदल डाकघर के पास पहुंचा था तथा दीवार फांदकर डाकघर परिसर में गया था। गेट के ताले काटकर अंदर गया और लॉकर के ताले काटकर उनमें रखे रुपए बैग में भरकर बाहर निकला तथा पुलिस को गुमराह करने के लिए पैदल रेलवे स्टेशन गया था। रेलवे स्टेशन से आटो में बैठकर बाल चिकित्लाय आया तथा वहां से अपनी बाइक लेकर गांव चला गया था।
पत्नी व बहन ने छिपाए थे रुपए
अमृतसिंह सोलंकी ने बताया कि उसने चुराए गए रुपये घर जाकर पत्नी 22 वर्षीय अनिता व बहन बहन 22 वर्षीय पपीता को छिपाने के लिए दे दिए थे। उन्होंने रुपये छिपा दिए थे। पुलिस ने उसकी पत्नी व बहन को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 लाख 4 हजार 200 रुपये, रेनकोट, कटर, सब्बल व चोरी में उपयोग की गई बाइक भी जब्त की गई है।