मुम्बई-शकूरबस्ती फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन में चाकूबाजी, नाबालिग लड़के ने कोच अटेंडर को चाकू मारा
घायल ने कहा कि पानी की बोतल व चाय महंगी बेचने से मना करने पर किया चाकू से वार
✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
मुम्बई से शकूरबस्ती जा रही फेस्टीवेल स्पेशल एसी ट्रेन के कोच बी-4 में रतलाम रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में नाबालिग लड़के ने कोच अटेंडर पर चाकू से वार कर दिया। चाकू के वार से कोच अटेंडर 20 वर्षीय अभिषेक प्रतापसिंह पिता ज्ञानेंद्र सिंह निवासी ग्राम गुगरापुर बांगर जिला कन्नौज (यूपी) घायल हो गया। ट्रेन के रतलाम स्टेशन पर पहुंचने पर उसे ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आरोपित लड़के को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती घायल अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि वह ट्रेन नम्बर 09003 मुम्बई-शकुर बस्ती फेस्टीवल एसी स्पेशल ट्रेन के बी-5 कोच में अटेंडर है। उसके चचेरा भाई सचिन भी ट्रेन में कोच अटेंडर है। वे जीएसआईएस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड मे ठेकेदार प्रदीप सिंह तोमर के अंडर में काम करते है। ट्रेन 14 नवम्बर 2025 को मुम्बई सेन्ट्रल से सुबह 10.30 बजे चली थी। वह बेड सीट लगाने का काम कर रहा था। दाहोद स्टेशन से ट्रेन चलने के लगभग एक घण्टे बाद रात में ट्रेन रतलाम स्टेशन से कुछ दूरी पर थी। तभी एक लड़का ट्रेन के बी-4 कोच में पानी की बोतल तथा चाय 20-20 रुपए में बेच रहा रहा था। यात्रियों ने कहा कि पानी को बोतल व चाय 15-15 रूपए की है, 20 में क्यों बेच रहा है। जबकि उसके पास ट्रेन में सामग्री बेचने का लायसेंस भी नहीं था। महंगी चाय व पानी की बोतल बेचने की शिकायत यात्रियों ने मेरे चचेरे भाई व कोच अटेंडर सचिन से की। सचिन ने लड़के से कहा कि 20 रुपए में क्यो बेच रहा है, यात्री मेरी शिकायत कर देंगे तो वह सचिन से विवाद करने लगा तथा सचिन का गला पकड़ कर मारपीट करने लगे। मैं बीच-बचाव करने गया तो उक्त लड़के ने चाकू निकाल कर मुझे मार दिया। इससे मैं घायल हो गया। यात्रियों ने बीच-बचाव कर लड़के को पकड़ने का प्रयास किया तो वह बाथरूम में जाकर छिपने लगा। यात्रिओ ने उसे वहां जाकर पकड़ लिया। कुछ देर बाद ट्रेन रतलाम स्टेशन पहुंची तो पुकिसकर्मी ट्रेन में पहुंचे तथा लड़के को पकड़कर थाने ले गए तथा मुझे एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि आरोपित लड़के को हिरासत में लिया गया है। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 118( 1), 296 (a), 351 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।