महाभंडारा में हजारों गुरुभक्त पहुंचे, श्री सत्यवीर तेजाजी मेला आज से, वडोदरा-कोलकाता के मध्‍य चलाई जाएगी स्‍पेशल ट्रेन, कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ जन समर्थन रैली आज, ट्रेन में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

ब्रह्मलीन संतश्री 1008 श्री मंगलदासजी महाराज की स्मृति में महाभंडारा, हजारों भक्त हुए शामिल

महाभंडारा में हजारों गुरुभक्त पहुंचे, श्री सत्यवीर तेजाजी मेला आज से, वडोदरा-कोलकाता के मध्‍य चलाई जाएगी स्‍पेशल ट्रेन, कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ जन समर्थन रैली आज, ट्रेन में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
-----------------------------------------------------------

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम। 

महू-नीमच हाईवे पर जिले के जावरा नगर के पास स्थित अरनियापीथा मंडी परिसर में शनिवार को गुरु भक्त मंडल व सर्व हिंदू समाज द्वारा ब्रह्मलीन संतश्री 1008 श्री मंगलदासजी महाराज की स्मृति में महाभांडारा आयोजित किया गया। इसमें देश के विभन्न हिस्सों से आए संतों व हजारों गुरुभक्तों ने हिस्सा लिया। महाभंडारा सुबह से देर शाम तक चलता रहा।

    उल्लेखनीय है कि महू- नीमच हाइवे पर रतलाम से 41 किलोमीटर दूर रूपनगर फंटा के पास स्थित श्री हनुमान मंदिर के संतश्री 1008  मंगलदास जी महाराज 14 अगस्त 2025 को प्रभु नाम जपते हुए ही ब्रह्मलीन हो गए थे। उनके ब्रह्मलीन होने की खबर से रूपनगर व आसपास के गांवों व नगरों में शोक की लहर दौड़ गई थी। शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें हजारों गुरुभक्त शामिल हुए थे। उनकी स्मृति में शनिवार को सुबह 10 बजे से महाभंडारा आयोजित किया गया। पहले महाभंडारा रूपनगर फंटा के पास स्थित आश्रम परिसर के पास तय किया गया था लेकिन करीब एक लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना को ध्यान में रखते हुए आयोजन अरनियापीथा मंडी परिसर रखा गया। महाभंडारे के लिए व्यापक तैयारियां की गई। एक दिन पहले से रसोई बनाने का काम शुरू किया गया। शनिवार सुबह दस बजे से महाभंडारा शुरू किया गया। 62 गांवों के सैकड़ों लोगों की परोसदारी में ड्यूटी लगाई गई थी। मंडी परिसर में सफाई, पेयजल,  टेंट लगाने में करीब 1500 लोगों ने सेवा दी। वहीं 200 से ज्यादा हलवाई तथा उनके साथ करीब एख  हजार भक्त भोजन बनाने में लगे थे।
      संतश्री मंगलदास जी महाराज को नमन करने और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के लिए उत्तराखंड, अयोध्या, काशी, कसौली, उज्जैन, प्रतापगढ़, उदयपुर, वृंदावन आदि से बड़ी संख्या में संतजन पहुंचे। प्रारंभ में संतों ने आशीर्वचन देते हुए भक्तों से संतश्री मंगलदास जी महाराज के जीवन से मिली गुरु प्रेरणा को सदैव आत्मसात करने का आह्वान किया। महाभंडारा में रतलाम जिले के विभिन्न नगरों, गांवों के अलावा उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, धार,  के अलावा अन्य मधय्प्रदेश के अन्य जिलों, राजस्थान, यूपी सहित अनेक राज्यों से भक्तगण पहुंचे। बड़ी संख्या में भक्तों के कारों, दोपहिया वाहनों, जीप व अन्य वाहनों से पहुंचने व लौटने के चलते आयोजन के आसपास कई बार जाम लगा गया। यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए एसपी अमित कुमार के निर्देशन में एएसपी राकेश खाखा, जावरा सीएसपी युवराज सिंह चौहान सहित अनेक पुलिस अधिकारी व जवान तथा अन्य लोग दिनभर लगे रहे।

                 ट्रेन में चोरी करने के मामलों में 
                रामगंज मंडी का युवक गिरफ्तार 
रतलाम । रेलवे राजकीय पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल फोन, लैपटाप व अन्य सामान चोरी करने के मामले में आरोपी आसिफ खान पिता आमिन खान निवासी रामगंजमंडी (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि 29 व 30 अगस्त 2025 को ट्रेन संख्या 09625 जयपुर-दौंड एक्सप्रेस के विभिन्न स्लीपर कोचों से यात्रियों के तीन मोबाइल फोन चोरी हुए थे। प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी के नेतृत्व में जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम गठित कर जांच की गई। जांच के दौरान एएसआइ नौशाद खान ने तकनीकी विश्लेषण किया तथा मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी आसिफ खान वारदातों में शामिल हो सकता है। इसके बाद घेराबंदी कर उसे रेलवे स्टेशन परिसर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने रामगंजमंडी से रतलाम के बीच ट्रेन के स्लीपर कोचों में चोरी करना स्वीकार किया। उसके कब्जे से एक एप्पल फोन व तीन अन्य मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, हार्ड ड्राइव, हाथ घड़ी, कपड़े जब्त किए गए। टीम में प्रधान आरक्षक मनोज परिहार,  महेन्द्र रावत, आरक्षक अंकित शेखावत, संजय ढाबी, आरपीएफ के एसआइ कमलेश पाटीदार एवं प्रधान आरक्षक शामिल थे।
       तीन दिवसीय श्री सत्यवीर तेजाजी मेला आज से
रतलाम। नगर निगम द्वारा रामगढ़ स्थित श्री सत्यवीर तेजाजी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय श्री सत्यवीर तेजाजी मेले का आयोजन 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक किया जाएगा। मेले का शुभारंभ 31 अगस्त की शाम सात बजे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, मंत्री एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, सांसद अनिता नागरसिंह चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल,  भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त अनिल भाना, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी, क्षेत्रिय पार्षद प्रीति कसेरा, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, आदि की उपस्थिति में विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया जायेगा। सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास ने बताया कि मेले में 31 अगस्त की शाम शुभारंभ पश्चात निगम रंगमंच पर भजन गायिका आरोही परासिया की खाटू श्याम की भजन संध्या रखी गई है। 1 सितम्बर सोमवार को कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें कवि विजय सिंह विद्रोही (श्री रोकड़िया हनुमानजी, राजस्थान),  हास्यरस के कवि दिनेश बंटी (भीलवाड़ा), गोपाल धुरंधर (निंबाहेड़ा),  पंकज दुप्पल (बरमंडल), गीतकार नंदकिशोर अखिलेश (बड़ी सादड़ी, राजस्थान), वीर रस के कवि दर्शन लोहार (रतलाम),  श्रंगार रस के कवि कोमल (कोटा) काव्यपाठ करेंगे तथा 2 सितम्बर श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज की कथा का आयोजन रखा गया है।  
    वडोदरा से कोलकाता के मध्‍य चलाई जाएगी स्‍पेशल ट्रेन  
रतलाम।। दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को  ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा वडोदरा–कोलकाता के बीच विशेष किराये पर वडोदरा–कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 03110/03109) का संचालन किया जाएगा।
        रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन संख्या 03110 वडोदरा–कोलकाता स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को वडोदरा से 16:45 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 04:05 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन प्रति गुरुवार को रात 20.30 बजे एवं प्रस्‍थान 20.40 बजे होगा। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 03109 कोलकाता–वडोदरा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से सुबह 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 19:45 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इस ट्रेन का  रतलाम आगमन प्रति बुधवार दोपहर 14.55 बजे एवं प्रस्‍थान 15.05 बजे होगा। यह दोनों ट्रेन गोधरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, ईदगाह आगरा, टुंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर तथा बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 03110 की बुकिंग 30 अगस्‍त, 2025 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
       कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ जन समर्थन रैली में
       प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल होंगे
 रतलाम। कांग्रेस द्वारा 31 अगस्त को वोट चोर-गद्दी छोड़ जन समर्थन रैली निकाल कर प्रदर्शन किया जाएगा। रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, रतलाम जिला प्रभारी प्रताप गिरवार, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत सहित कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। रैली दोपहर 12 बजे बाजना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद चौक पहुंचकर आमसभा में परिवर्तित होगी। आमसभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी  व अन्य नेता संबोधित करेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व प्रदेश सचिव मंसूर पटोदी आदि ने कार्यकर्ताओं से रैली में अधिक से अधिक की संख्या में शामिल होने की अपील की है।