जिला अभिभाषक संघ के चुनाव, नाम वापसी के बाद विभिन्न पदों के लिए 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
23 अगस्त को मतदान, 24 को होगी मतगणना, अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में
✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिला अभिभाषक संघ रतलाम के छह पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्य के 11 पदों के लिए 23 अगस्त 2025 को चुनाव होगा। गुरुवार को नाम वापसी के बाद 17 पदों के लिए 35 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पद पर चार- चार, सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर तीन- तीन तथा पुस्तकालय सचिव पद पर दो उम्मीदवार मैदान में हे। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के 11 पदों पर 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। मतदाताओं की संख्या 700 से अधिक है। उम्मीदवारों व उनके समर्थक अपने-अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए जुटे हुए है।
मुख्य चुनाव अधिकारी आशुतोष अवस्थी ने बताया कि सभी पदों के लिए 38 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से कार्यकारिणी सदस्य पद पर जहीरूद्दीन, इमरान कुरैशी व ईश्वर बोराना ने नाम वापस ले लिए है। नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद गुरुवार शाम उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदान प्रक्रिया जिला अभिभाषक संघ रतलाम के नवीन कक्ष (हॉल) में 23 अगस्त को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक होगी तथा इसी हॉल में 24 अगस्त को सुबह 11 बजे बाद मतगणना शुरू की जाएगी। मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
विभिन्न पदों के लिए ये हैं उम्मीदवार
अध्यक्ष पद पर छिपानी विमल, दशरथ पाटीदार, राकेश शर्मा व सुनील लखोटिया, उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र सिंह चौहान, भंवर सिंह हाड़ा, सुनील जैन व श्रवण कुमार यादव, सचिव पद पर चेतन केलवा, तेजकुमार चौधरी व पंडित हेमंत शर्मा उम्मीदवार है। इसी प्रकार सहसचिव पद पर अजय सिंह चंद्रावत, विकास सोनी, वीरेंद्र कुलकर्णी व शंकर गुर्जर, कोषाध्यक्ष पद पर मनीष महावर, रविकुमार जैन व राजेंद्र सिंह पंवार तथा पुस्तकालय सचिव पद पर विजय नागदिया व सुनीता वासनवाल उम्मीदवार है। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए अनिल वर्मा, अशरार हुसैन, आनंद बैरागी, ईश्वलाल महावर, कमलेश भंडारी, दिव्या शर्मा, नवीन डामोर (सैलाना), भूपेंद्र देवराजसिंह पंवार, मदनलाल सोलंकी, मनीष गौसर, यशपालकुमार कैथवास, राहुल डामर, रीना चौहान (जैन), सतीश वर्मा व सोमेश वर्मा।