हरमाला रोड का नाम बदलने के लिए गुर्जर समाज ने प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपा, चौड़ीकरण के लिए सागोद पुलिया 13 सितंबर से की जाएगी बंद, प्रभारी मंत्री रतलाम आएंगे
0 नवागत डीआइजी निमिष अग्रवाल व एएसपी विवेक कुमार लाल ने पदभार ग्रहण किया, 0 रतलाम शहर में अब दो सीएसपी, 0 फसलों का जायजा लेने मुख्यमंत्री आ सकते है ग्राम आंबा या करिया, 0 कार में डोडाचुरा ले जाते युवक गिरफ्तार, चालक कूदकर भागा
✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
शहर के वार्ड क्रमांक 26 में स्थित फूलमंडी से हाकिमवाड़ा तक की सड़क (हरमाला रोड) का नाम बदल कर वीरांगना गुजरी माता पन्नाधाय मार्ग रखने की मांग को लेकर गुरुवार को गुर्जर समाज ने रैली निकालकर नगर निगम में प्रदर्शन किया। इसके बाद निगम उपायुक्त शिशकुमार गढ़पाले को ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार दोपहर बड़ी संख्या में समाजजन महलवाड़ा चौराहे पर पहुंचा तथा वहां से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे। रैली में शामिल अनेक समजाजन मां पन्नाधाय के सम्मान में, गुर्जर समाज मैदान में व राजधर्म पर किया पुत्र का बलिदान, ममता से ऊपर था मातृभूमि का स्वाभिमानस जय मां पन्नाधाय आदि नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए चल रहे थे। नगर निगम कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर निगम उपायुक्त को महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि महापौर परिषद की बैठक में वार्ड 26 में स्थित हरमाला रोड का नाम वीरांगना गुजरी माता पन्नाधाय के नाम से करने का प्रस्ताव पारित किया गया था तथा उक्त प्रस्ताव 25 मार्च 2025 के नगर निगम के साधारण सम्मेलन में एंजेडे के प्रमुख बिन्दुओं में शामिल था किन्तु प्रस्ताव को होल्ड पर रख दिया गया। आज दिनांक तक उक्त प्रस्ताव के संबंध में कोई निराकरण नहीं किया गया है, जिससे समाज में असंतोष है। माता पन्नाधाय का राजधर्म निभाने के लिए जो बलिदान है वह समस्त राष्ट्र भक्त नागरिकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है एंव ऐसी महाबलिदानी माता पन्नाधाय के नाम पर यदि उपरोक्त प्रस्ताव अनुसार हरमाला रोड सड़क का नाम वीरांगना गुर्जरी माता पन्नाधाय के नाम पर नामकरण किया जाता है तो समस्त समाज एवं देशभक्त नागरिको व महिलाओ के लिए प्रेरणादायी होकर अत्यन्त गौरव का विषय होगा । उक्त प्रस्ताव शीध्र अमल में लाया जाए । शीघ्र ही नाम बदलने का प्रस्ताव अमल में नहीं लाया गया तो क्रमबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
चौडीकरण कार्य के लिए सागोद पुलिया पर
13 सितंबर से बंद किया जाएगा आवागमन
रतलाम। लंबे समय से लंबित बाजना मार्ग पर स्थित सागोद पुलिया का चौड़ीकरण कार्य शुरू किया जा रह है। इसके 13 सितंबर 2025 से सागोद पुलिया से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। भारी वाहनों का आवागमन नवीन रिंग रोड से परिवर्तित किया जाएगा तथा हल्के चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों को ईश्वर नगर फाटक, रेल्वे अंडर ब्रिज तथा सुभाष नगर रेल्वे ब्रिज से डायवर्ट किया जाएगा।
नवागत डीआइजी निमिष अग्रवाल
ने पदभार ग्रहण किया
इंदौर से स्थानांतरित होकर आए रतलाम रेंज के नवागत डीआइजी निमिष अग्रवाल गुरुवार शाम रतलाम पहुंचे। उन्होंने डीआईजी कार्यालय पहुंचकर डीआईजी मनोज कुमार सिंह से डीआईजी का चार्ज लिया। इस अवसर पर एसपी अमित कुमार व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। डीआईजी मनोज कुमार सिंह को लोकायुक्त भोपाल डीआईजी पद पर स्थानांतरित किया गया है। वे एक-दो दिन में भोपाल पहुंचकर लोकायुक्त डीआईजी का चार्ज लेंगे।
नवागत एएसपी विवेक कुमार लाल
ने पदभार ग्रहण किया
रतलाम। भोपाल एसटीएफ एसपी पद से स्थानांतरित कर रतलाम के एएसपी पद पर पदस्थ किए गए विवेक कुमार लाल ने रतलाम पहुंचकर एएसपी का पदभार ग्रहण किया। अब रतलाम जिले में भी दो एएसपी हो गए है। एएसपी राकेश खाखा करीब तीन वर्ष से यहां पदस्थ है। तीन वर्ष पहले रतलाम में दो एएसपी थे। अब तीन वर्ष बाद पुन: जिले में दो एएसपी पदस्थ है। जिले में छह पुलिस अनुभाग है। सूत्रों के अनुसार दोनों को जल्द ही जिले के अलग-अलग अनुभाग का प्रभार सौंपा जाएंगा।
रतलाम शहर में अब दो सीएसपी
तीन-तीन थानों का प्रभार सौंपा
रतलाम। शहर में अब दो सीएसपी कर दिए गए। पहले से पदस्थ सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के अलावा डीएसपी अजय सारवान को भी सीएसपी बनाया गया है। दोनों को शहर के तीन-तीन थानों का प्रभार सौंपा गया है। जानकरी के अनुसार एसपी अमित कुमार ने दोनों सीएसपी के बीच कार्य विभाजन कर दिया है। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया को दीनदयाल नगर, औद्योगिक क्षेत्र व माणकचौक तथा सीएसपी अजय सारवान को स्टेशन रोड, महिलाथाना व अजाक थाना की कमान सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री सैलाना आ सकते हैं
प्रशासन तैयारियों में जुटा
रतलाम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को शाजापुर जिले के कालापीपल व पोलायकलां गांव के खेतों में पहुंचकर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया तथा किसानों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 12 सितंबर 2025 को रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में आ सकते है। माना जा रहा है कि वे दोपहर में सैलाना के समीप स्थित ग्राम आंबा य्या करिया पहुंचकर खराब फसलों का जायजा ले सकते है। उनके संभावित दौरे को लेकर गुरुवार को जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी सैलाना पहुंचे तथा तैयारियां प्रारंभ की। वहां अस्थायी हेलिपेड भी बनाया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री रतलाम आएंगे
रतलाम । मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास तथा रतलाम के जिला प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह 12 सितंबर को शाम चार बजे झाबुआ से रतलाम पहुंचेगे। वे शाम छह बजे तक कलेक्टोरेट सभागार में अतिवर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति के संबंध में आयोजित बैठक में शामिल होंगे तथा वहां से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
कार में डोडाचुरा ले जाते युवक
गिरफ्तार, चालक कूदकर भागा
रतलाम। रिंगनोद पुलिस ने कार में डोडाचूरा की तस्करी करते आरोपी 25 वर्षीय सोहनलाल विश्नोई पिता हिरकनराम विश्नोई निवासी ग्राम चेनपुरा थाना धोरीमन्ना जिला बाडमेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कार व कार में रखा 160 किलो डोडाचूरा जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार एसपी अमित कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना मिली थी कि एक कार में डोडाचूरा ले जाया जा रहा है। सूचना पर रिंगनोद थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में दल ने पिपलोदी के पास नाकाबंदी कर कार (एमपी-09-डब्ल्यू ई-665) को रोका तो चालक कार से कूदकर भाग गया। कार में चालक के पास वाली सीट पर आरोपी सोहनलाल विश्रोई बैठा मिला। तलाशी लेने पर कार में उक्त डोडाचूरा पाया गया। पूछताछ करने पर सोहनलाल ने भागे चालक का नाम आरोपी कमलेश पिता पूनमाराम विश्नोई निवासी चेनपरा बताया। कार व डोडाचूरा जब्त कर सोहनलाल को गिरफ्तार किया किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। टीम में एसआई राजेश मालवीय, रघुवीर जोशी आदि शामिल थे।