भाजपा नेता की संदिग्ध मौत का मामला 4 दिन बाद भी नहीं सुलझा, आलोट विधायक व भाजपा नेता एसपी से मिले
- विधायक ने कहा जो भी जो भी दोषी हो उसे दंडित किया जाए
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जावरा कृषि मंडी में आलोट विधायक की तरफ से नियुक्त विधायक प्रतिनिधि व भाजपा नेता कन्हैयालाल धाकड़ की संदिग्ध मौत का मामला चार दिन बाद भी नहीं सुलझ पाया है। उधर, आलोट विधायक चिंतामण मालवीय, बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता शुक्रवार दोपहर एसपी अमित कुमार से मिले तथा मामले को सुलझाने की मांग की।
एसपी से मिलने के बाद विधायक मालवीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कन्हैयालाल धाकड़ वरिष्ठ भाजपा नेता थे तथा लंबे समय से कार्य कर रहे थे। घटनास्थल देखा था, बाइक की हेडलाइट का अधिकांश हिस्सा टूटा हुआ था, एक्सीडेंट जैसा कुछ नहीं लग रहा था। उनके सिर के पीछे की तरफ चोट थी। एक्सीडेंट होता तो चेहरे व अन्य जगह चोट लगती । धाकड़ ने 15 दिन पहले किसी अपराधी की शिकायत की थी जो सट्टा चलाता है तथा अन्य तरह के अपराध करता है । पुलिस ने शिकायत पर ततपरता से कार्रवाई नहीं की। सभी लोगों की ऐसी धारणा है कि उस शिकायत की प्रतिक्रिया में यह एक्सीडेंट हुआ है, आशंका है कि उन्हें मारा गया है। मामले को लेकर आज हमने एसपी से मुलाकात की है तथा मांग की है कि पुलिस पूरे संसाधन व क्षमता के साथ मामले को सुलझाएं। लीपा पोती करने का काम न करें । जो घटना हुई है वह प्रकाश में आए तथा जो भी दोषी हो उसे दंडित किया जाए।
यह है मामला
7 जुलाई 2025 की रात केरवासा-सरसी रोड पर 45 वर्षीय कन्हैयालाल धाकड़ निवासी ग्राम सरसी लहूलुहान होकर बेसुध पड़े मिले थे, उनके सिर में पीछे गहरा घाव था रोड पर बहुत ज्यादा खून पड़ा था। कुछ दूरी पर उनकी बाइक भी पड़ी हुई थी तथा हेडलाइट वाला हिस्सा टूटा हुआ था । किसी ने उन्हें बेसुध पड़ा देखकर ग्राम सरसी में सूचना दी थी। कन्हैयालाल का 18 वर्षीय पुत्र अजय व चचेरे भाई कारूलाल समेत परिजन घटनास्थल पहुंचे थे। इसी बीच रात्रि गश्त करते हुए आईए थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान भी वहां पहुंचे थे। घायल कन्हैयालाल को जावरा अस्पताल ले जाया गया था, वहां से उन्हें, रतलाम मेडिकल कालेज रेफर किया था जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया था।
पुलिस चौकी के समक्ष शव रखकर किया था प्रदर्शन
धाकड़ का शव सरसी पुलिस चौकी परिसर में रखकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान परिजन व कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि धाकड़ ने 15 दिन पहले हुए विवाद के मामले में जो शिकायत की थी, पुलिस ने उस पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की इसलिए जिम्मेदारों को सस्पेंड करें। धाकड़ के पुत्र अजय व अन्य लोगों का कहना कि जिस शहजाद ने मारपीट की थी। उसकी सट्टे वाली शिकायत के बाद वह धाकड़ को धमकी दे रहा था। घटनास्थल पर भी सामान्य एक्सीडेंट जैसी परिस्थिति नहीं है,, इसलिए हत्या की शंका है। जांच कर संबंधित को गिरफ्तार करें।
जांच की जा रही है
मामले की एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है। अब तक जो साक्ष्य आए है उन पर तथा घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर बारिकी से जांच कर रहे है। -अमित कुमार, एसपी रतलाम