पर्यटक स्थलों पर रही भीड़, पैराडाइज वैली में डूबने से किशोर की मौत

दोस्तों के साथ घूमने गया था, शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया

पर्यटक स्थलों पर रही भीड़, पैराडाइज वैली में डूबने से किशोर की मौत
-----------------------------------------------------------

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
शहर के आसपास के क्षेत्रों में स्थित पर्यटक स्थलों पर  रविवार का दिन होने से घूमने-फिरने वालों की काफी भीड़ रही। जामण पाटली की नदी, खेतलपुर व सरवनी जागीर के पास स्थित पैराडाइज वेली तथा अन्य तालाब व नदियों के आसपास  दोपहर से शाम तक पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। लोग पहाड़ों, नदी व तालाबों के आसपास घूमते रहे तथा नदी और तालाबों में नहाते रहे। शाम करीब सवा पांच बजे खेतलपुर के पास स्थित पेराडाइ वेली में डूबने से 17 वर्षीय फैजान पुत्र अनवर निवासी अरिहंत परिसर की मौत हो गई।

    जानकारी के अनुसार फैजान अपने अन्य दोस्तों के साथ पैराडाइज वेली घुमने गया था। अब तथा अन्य लोग पानी मे नहाने गए थे। सभी संतुलन बिगड़ने से वह  गहरे पानी में चला गया और डूब गया। दोस्तों को अन्य लोगों ने शोर मचाया आसपास के कई लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई  सूचना मिलने पर दीनदयाल नगर थाने  का पुलिस दल,  एसडीइआरएफ  की टीम और अंजुमन सदर इब्राहिम शेरानी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे ।  टीम व नागरिकों ने खोजदिन शुरू की। रात करीब 9:15 बजे एक स्थल पर फैजान दिखाई दिया तो उसे बाहर निकल गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है, जहां सोमवार सुबह उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

            जाम लगा, परेशान होते रहे वाहन चालक व लोग
          बाजना मार्ग पर रतलाम शहर से करीब साढ़े छह किलोमीटर दूर स्थित जामण पाटली में दिनभर लोग पहाड़ो व नदी बीके आसपास घुमकर मनमोहक व आकर्षक प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेते रहे, शाम को भारी भीड़ होने तथा बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होने से जामण पाटली के पास जाम लग गया। काफी देर तक अनेक वाहन व लोग जाम में फंसकर आधे घण्टे से अधिक समय तक परेशान होते रहे।