लापता महिला का शव कुएं में मिला, पैरों में पहने चांदी के कड़े नहीं मिले
दस दिन से थी लापता, पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत के कारण का खुलासा
✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलमा।
माणकचौक थाना क्षेत्र के ग्राम करमदी में स्थित एक खेत मे करीब 70 वर्षीय महिला का शव मिला है। महिला 10 दिन से लापता थी। परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे, लेकिन पुलिस में गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। महिला की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। महिला की बेटी का कहना है कि मां ने घर से निकलने के पहले पैरों में एक किलो वजनी चांदी के कड़े भी पहन रखे थे, जो गायब है। पुलिस हादसा, आत्महत्या, लूट सहित सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे चौकीदार बालू भूरिया का भाई मुकेश भूरिया खेत पर गया तो उसे कुएं में महिला का शव दिखाई दिया। उन्होंने अन्य लोगों व पुलिस को सूचना दी। इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड लग गई। माणकचौक थाना प्रभारी पीएस डावरे, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सुबह करीब साढ़े दस बजे शव को बाहर निकलवाया तथा घटना स्थल और मृतका के शव की जांच की। इसी बीच मौके पर पर पहुंची मृतका की बेटी शांतिबाई व अन्य परिजन ने मृतक की पहचान 70 वर्षीय सीताबाई निवासी ग्राम सज्जनपाडा के रूप में की। मृतका के कानों में पहने जेवर कानों में ही पाए गए, लेकिन उसकी चप्पलें मौके पर नहीं मिली।
सीताबाई की बेटी शांतिबाई ने बताया कि मां सीताबाई करीब 10 दिन से लापता है। गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई है। मां जब घर से निकली थी तब उन्होंने पैरों में एक किलो चांदी के कड़े भी पहन रखे थे, जो उनके पैरों में नहीं है। सीताबाई का बेटा रमेश निनामा मां को ढूंढने अन्य गांवों में गया हुआ है।
पुलिस के अनुसार शव पूरी तरह सड गया है, जिसके कारण ऊपरी तौर पर शरीर पर चोट का निशान नहीं मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। मृतक कुंए में कैसे गिरी यह पता नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई। थाना प्रभारी पीएस डावरे ने मीडियाकर्मियों को बताया कि कुएं में महिला का शव मिला है। मामले की जांच की जा रही है।