विद्यार्थियों को घर छोड़ने जा रहा स्कूली वाहन पलटा, 9 विद्यार्थी और ड्राइवर घायल

- अभिभावकों ने पहले स्कूल और फिर थाने पहुंचकर जताया आक्रोश, पुराने वाहन बंद करने की मांग की

विद्यार्थियों को घर छोड़ने जा रहा स्कूली वाहन पलटा, 9 विद्यार्थी और ड्राइवर घायल
----------------------------------------------------------------------

✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम ।
 जिले के बड़ावदा नगर के समीप मंगलवार दोपहर विद्यार्थियों को घर छोड़ने जा रहा एक स्कूली वाहन रास्ते मे असन्तुलित होकर सड़क किनारे जाकर खाई में पलट गया । इससे उसमें सवार 9 विद्यार्थी और ड्राइवर घायल हो गया। ड्राइवर और छह विद्यार्थियों को को गंभीर चोट आने से जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।  इनमें से एक छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है । उधर, दुर्घटना की सूचना मिलने से अभिभावकों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में अभिभावक पहले स्कूल और बाद में बदावड़ा थाने पहुंचे तथा आक्रोश व्यक्त कर क्षेत्र में चल रहे  सभी पुराने वाहनों को बंद करने की मांग की।
       जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 3 बजे छुट्टी होने के बाद बड़ावदा नगर में  स्थित डेस्टिनेशन पब्लिक स्कूल के करीब 20 विद्यार्थियों को उनके घर छोड़ने के लिए मैजिक वाहन में बैठाकर ड्राइवर वीरपुरा ले जा रहा था।  तभी रास्ते में एक स्थान पर वाहन असन्तुलित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा । इससे उसमें सवार 9 बच्चे व ड्राइवर घायल हो गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा विद्यार्थियों और ड्राईवर को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।  बड़ावदा थाने से पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा तथा मौके बपर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच जेसीबी की मदद से वाहन को खाई से बाहर निकलवाया गया। गम्भीर रूप से घायल  कक्षा चौथी के छात्र 10 वर्षीय  राजवीर  पिता गिरीराज सिंह निवासी ग्राम वीरपुरा, कक्षा तीसरी की छात्रा 8 वर्षीय दिव्यांशी पिता समरथ जाट निवासी ग्राम वीरपुरा, कक्षा नोवी की छात्रा 15 वर्षीय निशा  पिता ओमप्रकाश जाट, 15 वर्षीय जयाकुंवर पिता प्रेमसिंह, 14 वर्षीय वानकीकुंवर पिता गिरिराज सिंह राज, कक्षा आठवीं के छात्र 14 वर्षीय चेतन  पिता समरथ चौधरी सभी निवासी ग्राम वीरपुरा और ड्राइवर 45 वर्षीय  मदन  पिता कनीराम निवासी बड़ावदा को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा निशा को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं तीन विद्यार्थियों को कम चोट आने से उनका  बड़ावदा में उपचार किया गया, उपचार के बाद परिजन उन्हें घर ले गए। वहीं  एसपी (ग्रामीण) विवेक कुमार लाल जावरा के सरकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली।
  स्कूल और थाने पहुंचकर अभिभावकों ने जताया आक्रोश
        वाहन में ग्राम वीरपुरा के  विद्यार्थी थे। दुर्घटना की खबर फैलने के बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक पहले स्कूल पहुंचे तथा मामले को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद अभिभावक बड़ावदा थाने पहुंचे तथा आक्रोश व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी से क्षेत्र में चल रहे  कंडम और पुराने सभी वाहनों को बंद करने की मांग की। बड़ावदा थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने अभिभावकों से चर्चा कर मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अभिभावकों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि डेस्टीनेशन पब्लिक स्कूल में जो टाटा मैजिक वाहन बच्चों को गांव से स्कूल तक ले जाने व वापस घर छोड़ने के लिए लगे है, वे स्कूल की तरफ से लगे हुए है। उनमें में  10-12 बच्चे ही आसानी से बैठ सकते हैं जबकि स्कूल द्वारा अपने मैजिक वाहनों में 25-30 बच्चे बैठाए जाते हैं। क्षेत्र में चल रहे स्कूली  मैजिक वाहन काफी पुराने होकर उनके टायर व सीटों की कंडीशन भी काफी खराब है। वाहनों में अतिरिक्त बेंचे लगाकर बच्चों को जबरन बैग गोद में लेकर बैठाया जाता है। एक ही मैजिक वाहन दो से तीन राउंड करके ज्यादा स्पीड में चलाए जाते है। स्कूलों में नए मैजिक वाहन  बीमा, फिटनेस व संपूर्ण सुरक्षा की दृष्टि से लगवाए जाए। सभी स्कूलों के वाहनों की जांच की जाए तथा ड्राईवर के  लायसेंस चेक किये जावे। घायल बच्चों के इलाज के जवाबदारी स्कूल प्रशासन की है।