स्कूली वाहन पलटा, शिक्षिका और 15 विद्यार्थी घायल, दो सप्ताह में दूसरी घटना

- ग्राम चिकलाना स्थित निजी स्कूल के विद्यार्थियों को छुट्टी होने पर घर छोड़ने जाते समय हुआ हादसा

स्कूली वाहन पलटा, शिक्षिका और 15 विद्यार्थी घायल, दो सप्ताह में दूसरी घटना
---------------------------------------------------------------------

 सर्च इंडिया न्यूजरतलाम ।
जिले में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है।  आए दिन कहीं न कहीं वाहनों के टकराने पलटने की घटनाएं हो रही है। वहीं स्कूली मैजिक वाहनों के पलटने की भी घटनाएं हो रही है।  बुधवार दोपहर ग्राम चिकलाना में स्थित एक निजी स्कूल के बच्चों को छुट्टी होने पर घर छोड़ने जा रहा एक निजी स्कूल ग्राम चिकलाना के ही टर्न पर पलट गया। हादसे में वाहन में सवार एक शिक्षिका और 15 विद्यार्थी घायल हो गए। स्कूली मैजिक वाहन पलटने का पिछले दो सप्ताह में यह दूसरा मामला है। इसके पहले 11 दिसंबर 2025 को जिले के बड़ावदा नगर के पास भी एक स्कूली मैजिक वाहन पलट गया था, जिससे उसका ड्राईवर व 9 बच्चे घायल हो गए थे।
          जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चिकलाना में स्थित संस्कार विद्यालय के बच्चो को छुट्टी होने पर मैजिक वाहन चालक 24 दिसंबर 2025 की दोपहर वाहन में बैठाकर घर छोड़ने जा रहा था। तभी रास्ते में ग्राम चिकलाना के टर्न पर अचानक वाहन अंसतुलित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गया। इससे उसमें सवार शिक्षिका सरिता व 15 विद्यार्थी घायल हो गए। वाहन पलटते ही विद्यार्थियों की चीख-पुकार गूंज उठी। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण तथा खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे घायलों को वाहन से बाहर निकाला। वहीं हादसे की खबर तेजी से फैली और विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौके पर पहुंचे। अधिक चोट आने पर शिक्षिका 33 वर्षीय सरिता, 15 वर्षीय छात्र जयवर्धन पिता पृथ्वीराज सिंह चंद्रावत, 15 वर्षीय छात्रा अंकिता पिता अनोखीलाल  धाकड़, 11 वर्षीय छात्र अभिनव पिता अनोखीलाल धाकड़, 23 वर्षीय हासिम मंसूरी,  13 वर्षीय छात्रा रेहाना पिता  युनुस मंसूरी, मेसुरी, 7 वर्षीय  छात्रा यशस्वी पिता नागेश्वर, 10 वर्षीय छात्र रिजवान और  10  वर्षीय  छात्र फरहान पिता यूनुस सभी निवासी ग्राम चिकलाना को ग्राम ढोढर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सात घायलों को जावरा रेफर किया गया। उधर, कुछ बच्चों को मामूली चोट आने पर परिजन घटनास्थल से ही घर ले गए। मौके पर अभिभावकों ने घटना को लेकर आक्रोश भी व्यक्त किया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने वाहन को सीधा किया तथा एक तरफ लगाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे से बच्चे भयभीत हो गए थे। ग्रामीणों ने कांच फोड़कर और दरवाजे खोलकर बच्चों को बाहर निकाला।