पानी की टंकी गिरी, दबने से बालक की मौत, स्टैंड टूटने से हुआ हादसा
नागरिकों ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर आक्रोश व्यक्त कर लगाया लापरवाही का आरोप
✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिला मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर धामनोद नगर में पानी की टंकी गिरने से बड़ा हादसा हो गया। एक बालक टंकी से पानी पीने गया था, तभी टंकी का स्टैंड टूट गया और उसके ऊपर जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोगों ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर आक्रोश व्यक्त करते हुए लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार धामनोद नगर के वार्ड नम्बर 14 में नई आबादी क्षेत्र में लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए धामनोद नगर परिषद द्वारा पानी की टंकी रखी गई थी। सोमवार दोपहर करीब ड़ेढ़ बजे छह वर्षीय अर्पित पिता राजकुमार तेवाड़ा टंकी पर पानी पीने गया था, तभी टंकी का स्टैंड टूट गया तथा टंकी अर्पित पर जा गिरी। इससे अर्पित टंकी के नीचे दब गया। आसपास खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो कुछ लोग वहां पहुंचे तथा टंकी हटाकर अर्पित को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और अर्पित का। शव पोस्टमार्टम के लिए सैलानी के सरकारी अस्पताल भिजवाया।
दो वर्ष पहले लगाई गई थी टंकी, स्टैंड सड़ने से हुआ हादसा नगर परिषद पहुंचे नागरिकों ने बताया कि दो हजार लीटर की क्षमता वाली यह टंकी नगर परिषद द्वारा दो वर्ष पहले लगाई गई थी। तब मांग की गई थी कि टंकी का स्टैंड मजबूत बनाया जाए, लेकिन टंकी का स्टैंड मजबूत नहीं बनाया गया। टंकी का स्टैंड सड़ गया था, उसे दबलने के लिए भी मांग की थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। इसके चलते हादसा हुआ है, जिसकी लापरवाही है, उस पर कार्रवाई की जाए। नगर परिषद सीएमओ पूजा गोयल ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी तथा जिसकी लाहरवाही पाई जाएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।