अपडेट खबर-नकली नोट के साथ रतलाम के दो व इंदौर का एक युवक गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश में गुजरात गई पुलिस टीम

100-100 रुपए के 20 नकली नोट जब्त, पूछताछ जारी

अपडेट खबर-नकली नोट के साथ रतलाम के दो व इंदौर का एक युवक गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश में गुजरात गई पुलिस टीम
-------------------------------------------------------

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम। 
दीनदयाल नगर पुलिस ने 100 रुपए के नकली नोट चलाने के मामले में रतलाम के दो भाइयों व  इंदौर के  एक युवक को गिरफ्तार किया है।  आरोपितों के कब्जे से 100-100 रुपए के 20 नकली नोट जप्त किए गए हैं। आरोपितो से उनके अन्य और साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है । इंदौर के युवक ने उसे नोट गुजरात के एक व्यक्ति द्वारा सप्लाई करने की जानकारी दी है, इस पर एक टीम गुजरात भेजी गई है
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक सागोद रोड स्थित वन विभाग नाका के पास सब्जी के ठेले के पास दो युवक नकली नोट लेकर आए हुए है। सूचना पर पुलिस टीम ने  घेराबंदी कर आरोपित 40 वर्षीय अंकित पुत्र अभय कुमार व उसके भाई 35 वर्षीय वासुदेव पुत्र अभय कुमार दोनों निवासी  तक्षशिला परिसर मुखर्जी नगर को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर अंकित के पास 100- 100 के 11 और  वासुदेव के पास  100-100 के 09 नोट निकले ।  चेक करने पर उनके पास मिले नोट असली नोट के वास्तविक नोट से अलग पाए गए तथा वे  बैंक नोट प्रेस द्वारा जारी किए गए 100 के नोट से भिन्न होकर नकली पाए गए, इस पर नोट जब्त कर आरोपितों के खिलाफ़ जाने से थाना दीनदयाल नगर में बीएनएस की धारा 179 ,180, 182 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार एसपी अमित कुमार व एएसपी राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता के दृष्टिगत सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया व दीनदयाल नगर थाना  प्रभारी मनीष डाबर को मामले के  हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर सघन व्यापारी आबादी क्षेत्र का होने से थाना प्रभारी मनीष डाबर द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये एवं नकली नोट चलाने वाली गेंग पर अग्रिम कार्रवाई के लिए अलग-अलग टीमो का गठन किया गया। गठित टीमों ने आरोपितों से पुछताछ की तो उन्होंने  एक अन्य आरोपित गगन पुत्र विनोद नागदे निवासी साहिल एवेन्यु बंगाली चौराहा इंदौर थाना खजराना इंदौर  से नकली नोट लाने के बारे में जानकारी दी। इसके बाद टीम ने गगन  को भी  गिरफ्तार कर लिया। टीम में  एसआई राकेश मेहरा, भगवानसिंह राठौर ,  आरक्षक जितेन्द्रसिंह,  संदीप कुमावत,  टीकमसिंह, आशिक मंसुरी,  नरेन्द्र,  सुनिल डावर, मकनसिंह , दीपकसिंह, धीरज यादव व प्रकाश  शामिल थे। 
         गगन से पूछताछ, गुजरात मे सप्लायर की तलाश
     पुलिस के अनुसार अंकित और वासुदेव को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। प्रारंभिक  पूछताछ में गगन ने बताया कि वह रुपए गुजरात के कच्छ जिले के भुज के एक व्यक्ति से लेकर आया था। गगन से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी मनीष डाबर ने बताया कि एक टीम गुजरात भेजी गई है। टीम वहां गगन द्वारा बताए गए व्यक्ति की तलाश कर रही है।