एमडीएमए ड्रग्स की तस्करी करते गुजरात व महाराष्ट्र के दो युवक गिरफ्तार

मंदसौर के दलौदा से जा रहे थे, छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचते है, 440 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त

एमडीएमए ड्रग्स की तस्करी करते गुजरात व महाराष्ट्र के दो युवक गिरफ्तार
पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अमित कुमार तथा उनके पीछे नकाब में खड़े आरोपित।

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम। 
माणकचौक पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करते गुजरात व महाराष्ट्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 440 ग्राम एमडीएम ड्रग्स, दो मोबाइल फोन व तीन हजार रुपए जप्त किए गए है।  पुलिस के अनुसार आरोपितों में प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि वे मंदसौर के दलौदा से ड्रग्स लेकर गुजरात जा रहे थे। 
          एसपी अमित कुमार ने पत्रकारवार्ता में बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति झाबुआ रोड पर ग्राम करमदी के आसपास आते रहते है तथा ड्रग्स की सप्लाई करते है। वे दोनों करमदी स्थित नमकीन क्लस्टर क्षेत्र में आने वाले है तथा एमडीएमए की बिक्री करने वाले है। सूचना पर एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनुराग यादव टीम के साथ नमकीन क्लस्टर के पास पहुंचे तथा घेराबंदी की। इस दौरान आरोपित 36 वर्षीय भावेश भाई रावल पिता जितेंद्र रावल निवासी हरिओम सोसायटी मोरवी जिला राजकोट (गुजरात) एवं 25 वर्षीय अल्पेश परघरमोर पिता सुरेश परघरमोर  निवासी नाहरा बस्ती नागपूर (महाराष्ट्र) खड़े दिखाई दिए। घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लेकर  तलाशी ली गई तो उनके पास 440 ग्राम एमडीएमए ड्रग, तीन हजार रुपये तथा दो मोबाइल फोन पाए गए। इसके बाद आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/ 22 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितो ने पुलिस को बताया  कि वे मंदसौर जिले के दलौदा क्षेत्र से ड्रग्स लेकर आए थे तथा गुजरात की तरफ जा रहे थे। पहले भी वे ड्रग्स की तस्करी करने रतलाम आते जाते रहे जे, वे किससे ड्रग्स लेकर आये थे आदि के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है कि इसके पहले वह कितनी बार तस्करी कर चुके हैं। टीम में  एएसआई  शिवनाथ सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक अमित त्यागी,  सुधीर सिंह,  दिलीप रावत आदि शामिल थे।