साथ रहने का दबाव बनाने पर प्रेमी ने गला घोंटकर की थी हत्या, थाने का घेराव, आरोपित गिरफ्तार
जयस भील एकता मिशन ने किया थाने का घेराव, एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपितों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम ।
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के राजापुरा माताजी घाट के पास हुए महिला के अंधेकत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या उसके ही प्रेमी ने गला घोंटकर की थी। आरोपित प्रेमी 45 वर्षीय दशरथ गुर्जर पुत्र बालू गुर्जर निवासी ग्राम बायडी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 8 जुलाई 2025 की दोपहर ग्राम राजापुरा माताजी के समीप पाडलियाघाटा में शिवगढ़-बाजना रोड सोगल डुंगरी घाट रोड़ के किनारे अज्ञात महिला का शव मिला था। पास में शराब की बोतलें पड़ी हुई थी। मृतका के एक हाथ पर गुड्डी कैलाश लिखा था। शिवगढ़ थाना प्रभारी मोहनसिंह मौर्य, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल आदि ने घटनास्थल व शव की जांच की थी। इसके बाद महिला के बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। कुछ देर बाद महिला के मयके पक्ष के लोग पहुंचे तथा मृतका की शिनाख्त 40 वर्षीय गुड्डीबाई पत्नी कालू सिंगाड निवासी ग्राम मउडीपाड़ा बायडी के रूप में की थी। पुलिस के अनुसार मामले की जांच के लिए एसपी अमित कुमार के निर्देशन में एएसपी राजेश खाखा व एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। थाना प्रभारी मोहन लसिंह मौर्य के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की तथा गुड्डीबाई के परिजनों एवं साक्षियों के कथन लिए जिनके आधार पर यह तथ्य सामने आए कि गुड्डीबाई 6 जुलाई 2025 को रावटी गई थी, लेकिन वापस घर नहैं लौटी थी। उधर, पति कालु सिंगाड के कथन लिये गए तो उसने बताया कि घटना के पूर्व मैने अपनी पत्नी गुड्डी को दशरथ गुर्जर के साथ बाइक पर बैठकर रावटी से बाजना तरफ जाते देखा था।
साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी
पुलिस के अनुसार चश्मदीद साक्षी के कथनो के आधार पर संदेही दशरथ गुर्जर पुत्र बल्लू गुर्जर से पूछताछ की गई तो उसने गुड्डीबाई की हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में दशरथ ने बताया कि गुड्डी से उसका प्रेम संबंध था। गुड्डी मेरे घर पर साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी, इस कारण मैं उसे बाजना बाजार जाने के बहाने से ले गया था और रस्ते में मौका देखकर दुप्पटे से उसका गला दबा दिया था। आरोपित दशरथ गुर्जर के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 तथा एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3 (2) (V) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी मोहनसिंह मौर्य ने बताया कि आरोपित दशरथ को 9 जुलाई को न्यायालय में पेश किया जाएगा। हत्या की गुत्थी सुलझाने वाली टीम में शिवगढ़ थाना प्रभारी मोहनसिंह मौर्य के साथ बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान, एसआई अमित शर्मा, आरसी खड़िया, अजमेर सिंह भूरिया , एएसआई इशाक मोहम्मद खान, एएसआई नन्दकिशोर राठौर, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, दिनेश खींची, जितेंद्र पाल, रघुवीर सिंह, मेहताब, ईश्वर सिंह, राहुल जाट, मनीष, आदि शामिल थे।
पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं सहायता दी जाए
मामले को लेकर जयस भील एकता मिशन के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। मंगलवाल दोपहर मिशन के जिलाध्यक्ष विक्रम चारेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिवगढ़ थाने का घेराव किया तथा धरना देकर एसपी के नाम एसडीओपी किशोर पाटनवाला को ज्ञापन सौंपा। मिशन के कार्यकर्ता आरोपितों की गिरफ्तारी कर जुलूस निकालने की मांग को लेकर लंबे समय तक अड़े रहे। ज्ञापन में बताया गया है कि आदिवासी महिला गुड्डीबाई की निर्मम हत्या कर दी गई है। यह घटना न केवल निंदनीय है बल्कि लगातार शिवगढ़ थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की गंभीर अव्हेलना भी है। ऐसी घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं तथा समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण निर्मित करती हैं। मिशन के जिलाध्यक्ष विक्रम चारेल ने कहा कि घटना में कई लोग शामिल है। घटना के स्पष्ट प्रमाण व संदेह के बावजूद आरोपियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने में विलंब हो रहा है। हमारी मांग है कि घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच कराई जाए। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं शासन से उचित सहायता प्रदान की जाए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कैलाश डामर, मिशन के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मदन डामर, राजेश मईडा, मुकेश गामड़, कालू देवदा, जगदीश मईडा, ईश्वर मईडा, तुलसीराम, मोनू डोडियार, दिनेश वसुनिया, कालू पारगी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।