वेफर्स फेक्ट्री संचालक के घर नौकरानी ने ऑटो चालक से मिलकर की थी लाखों की चोरी, नौकरानी व ऑटो चालक गिरफ्तार
नौकरानी ने कचरा फेंकने के बहाने जेवर व रुपए कचरे की थैली में छिपाकर दिए थे ऑटो चालक को
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के काटजू नगर निवासी वेफर्स बनाने की फेक्ट्री के संचालक पंकज मोतियानी के घर हुई 50 लाख से अधिक की रहस्यमयी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ले अनुसार चोरी की वारदात उनके घर काम करने वाली नौकरानी आरोपी 30 वर्षीय अंजु उर्फ अंजना पति स्व. विकास गोसर निवासी सुभाष नगर ने अपने साथी ऑटो चालक 51 वर्षीय अफजल शाह पिता बाबु शाह निवासी खटीक मोहल्ला (हाट रोड ) के साथ मिलकर की थी। मात्र चार घन्टे में पुलिस ने दोनों आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व 28 हजार रुपए बरामद कर लिए है।
एमपी अमित कुमार ने शुक्रवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया की फरियादी पंकज मोतियानी पिता राजकुमार मोतियानी निवासी काटजू नगर ने 25 सितम्बर 2025 को औद्योगिक क्षेत्र थाने पर रिपोर्ट की थी कि अज्ञात बदमाश उनके घर से करीब 50 लाख रुपए कीमत के जेवर एवं करीब 28 हजार रुपए चुराकर ले गए है। उनकी रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 331(3), 305 (ए) में चोरी का प्रकरण दर्ज कर वारदात ट्रेस करने व आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन व औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। साथ ही त्वरित कार्रवाई कर अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश देकर टीम को उचित पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई थी। टीम ने पंकज मोतियानी के घर जाकर जांच शुरू की तथा पंकज एवं उसके परिजनों से उनके घर पर आने-जाने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली। जांच ले दौरान पंकज के घर काम करने वाली नौकरानी अंजू पर शंका हुई। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले वह वारदात करने से आना-कानी करती रही। फिर अलग-अलग टीमों ने पूछताछ तो वह अपने कथनों में अलग-अलग बाते करने लगी। इससे उसकी भूमिका शंकास्पद होने से उससे सख्ती से विस्तृत पुछताछ की तो उसने बताया कि उसने वारदात साथी ऑटो चालक अफजल के साथ की है तथा जेवर उसी को दिए है। इसके बाद अफजल को भी गिरफ्तार किया गया।
ऑटो चालक ने अपने घर में छीपा दी थी थैली
पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह बात सामने आई है किनन्त अंजू ने बताया कि उसने जेवर व रुपए अलमारी से चुराकर कचरे की थैली में रख दिए थे। ताकि पंकज या उनके परिवार के किसी सदस्य को शंका न हो तथा वे समझे कि वह कचरे की थैली ले जा रही है। मौका पाकर अंजू ने ऑटो चालक को घर के बाहर बुलाया और कचरा फेकने के बहाने थैली लेकर बाहर निकली तथा थैली ऑटो चालक को दे दी थी। अफजल ने थैली अपने घर पर ले जाकर छिफ़ा दी थी तथा घर पर ताला लगाकर परिवार को लेकर कहीं चला गया था। पुलिस पहली बार अफजल के घर पहुंची तो उसके घर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने आसपास जवान तैनात किए। टीम में एसआई ध्यान सिंह सोलंकी, उदयभान राव, एएसआई गोरचन्द परमार, दिलीप खाती, प्रधान आरक्षक तपेश गोसाई, ललिता कटारा, आरक्षक पवन मेहता, मोहन पाटीदार लंकेश पाटीदार, रवि चंदेल, कान्हा मेघवाल, मयंक चौधरी, जोय बारिया, नरपाल सिंह आदि शामिल थे। थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेशकार पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है ।