पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन के बाद एसपी ने किया नामली थाना प्रभारी को लाइन अटैच

पत्रकार पर बगैर जांच के प्रकरण दर्ज करने पर पत्रकारों ने नारेबाजी कर की थी कार्रवाई की मांग

पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन के बाद एसपी ने किया नामली थाना प्रभारी को लाइन अटैच
पत्रकारों से चर्चा करते एसपी अमित कुमार एवं उपस्थित रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी व अन्य।

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।

पत्रकार व रतलाम प्रेस क्लब के सदस्य दिव्यराज सिंह राठौर के खिलाफ बगैर जांच किए प्रकरण दर्ज करने के मामले में एसपी अमित कुमार ने नामली थाना प्रभारी पीएस डावरे को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। मामले में प्रेस क्लब के सदस्यों ने गुरुवार दोपहर पत्रकार के खिलाफ झुठा प्रकरण दर्ज करने के विरोध में एसपी आफिस पहुंचकर एसपी के समक्ष पुरजोर विरोध दर्ज कराकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा प्रकरण का खात्मा करने की मांग की थी।

पत्रकार दिव्यराज सिंह राठौर के अनुसार व दो अन्य साथियों के साथ 13 जुलाई को सोनगरा ढाबे पर भोजन करने गए थे। तब उन्हें बासी दाल परोसी गई थी, शिकायत करने व बिल मांगने पर उन्हें बिल नहीं दिया गया था तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। कुछ समय बाद फूड पायजनिंग होने से पत्रकार राठौर की तबीयत खराब हो गई थी, इस पर उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया था। पत्रकार राठौर खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं होने की शिकायत ग्रामीण एसडीएम से की थी। शिकायत के बाद प्रशासन की टीम ने ढाबे पर पहुंचकर जांच की थी। इसे लेकर ढाबे के एक कर्मचारी द्वारा नामली थाने पर 18 जुलाई को पत्रकार के खिलाफ धमकाने व गाली-गलोच करने का लिखित आवेदन दिया गया था, जिस पर पुलिस राठौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। झूठा प्रकरण दर्ज करने की जानकारी मिलने से पत्रकारों में रोष फैल गया। दोपहर करीब दो बजे प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पत्रकारगण एसपी आफिस पहुंचे तथा नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। कुछ देर एसपी अमित कुमार ने आकर पत्रकारों से चर्चा की। अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने उन्हें मामले से अवगत कराते हुए कहा कि पूरे मामले में साफ कहा कि पत्रकार द्वारा खराब दाल देने की प्रशासन को की गई शिकायत व ढाबे की जांच संबंधी खबरे मीडिया में आने के बाद ढाबे के कर्मचारी द्वारा 18 जुलाई को थाने पर आवेदन दिया गया और पुलिस ने बगैर जांच किए तत्काल प्रकरण दर्ज कर लिया। पत्रकारों से चर्चा करने के बाद शाम को एसपी ने नामली थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया। वहीं पत्रकार राठौर की शिकायत पर ढाबे के संचालक आरोपित अजयपालसिंह,  कर्मचारी आरोपित देवीलाल धाकड़ व अजुर्नसिंह सोनगरा के खिलाफ धमकाने व गालीगलोच करने का मामला भी दर्ज किया गया है।