प्रकृति प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 26 जुलाई से पुन: से चलेगी पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन

हेरीटेज ट्रेन में बैठने के लिए इंदौर या महू से पातालपानी स्टेशन पहुंचना होगा, टिकट की बुकिंग शुरू

प्रकृति प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 26 जुलाई से पुन: से चलेगी पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन
-------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।

प्रकृति की हसीन वादियों को निहारने का शौक रखने वाले प्रकृति प्रेमियों के लिए रेलवे द्वारा पातालपानी से कालाकुंड तक हेरिटेज ट्रेन पुन: प्रारंभ करने जा रहा है। सुहानी वादियों की सैर कराने वाली और प्राकृतिक सुंदरता दिखाने वाली मध्यप्रदेश की एकमात्र यह हेरिटेज ट्रेन 26 जुलाई 2025 से एक बार फिर शुरू हो रही है। यह ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड तक यात्रियों को प्राकृतिक सुंदरता, झरनों और पहाड़ियों के बीच से होकर ले जाएगी। इस ट्रेन में सवार होकर प्रकृति प्रेमी इंदौर जिले की महू तहसील की पहाड़ियों व जंगल के बीच बहते प्राकृतिक झरने, हरियाली व पातालपानी के झरने, भुट्टे, मैगी, भजिये आदि का आनंद ले सकेंगे। हेरिटेज ट्रेन में बैठने के लिए, आपको पहले पातालपानी रेलवे स्टेशन पहुँचना होगा।  पातालपानी स्टेशन जाने के लिए आपको इंदौर या महू जाना होगा। इंदौर से पातालपानी स्टेशन के लिए टैक्सी या बस ले सकते हैं.। इंदौर से पातालपानी की दूरी करीब 35 किलोमीटर है। इसके अलावा, आप महू से भी पातालपानी के लिए बस अन्य यातायात के साधन ले सकते है। महू से पातालपानी की दूरी करीब आठ किलोमीटर दूर है।

                        पातालपानी से कालाकुंड

                     हेरिटेज ट्रेन का समय व टिकट

        हेरिटेज ट्रेन प्रति शनिवार व रविवार को चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 52965 दोनों दिन सुबह 11.05 बजे पातालपानी स्टेशन से चलेगी तथा दोपहर 01.05 बजे कालाकुंड स्टेशन पहुंचेगी। करीब ढ़ाई घंटे प्रकृति प्रेमी कालाकुंड व उसके आसपास के लुत्फ उठा सकेंगे। इसके बाद वापसी में ट्रेन संख्या 52966 के रूप में यह हेरिटेज ट्रेन दोपहर 03.34 बजे कालाकुंड से रवाना होकर शाम 04.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। उक्त हेरिटेज ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट की बुकिंग 24 जुलाई से शुरू की जाएगी। टिकट बुकिंग सभी पीआरएस काउटंरों तथा आइआरसीटीसी वेबसाइट पर होगी। दोनों तरफ से टिकट अलग-अलग लेना होगा। एसी चेयरकार की एक तरफ का किराया 265 रुपये व नान एसी चेयरकार का किराया 20 रुपये रखा गया है। ट्रेनों के ठहराव व सरंचना के बारे में जानकारी www.enquiry.indinarail.gov.in पर क्लिक कर ले सकते हैं।

                      वर्ष 2018 में शुरू की गई थीं

        मध्यप्रदेश की यह पहली हेरिटेज ट्रेन 25 दिसंबर 2018 में शुरू की गई थी। कुछ माह में ही इस ट्रेन ने देशभर में अपनी पहचान बना ली थी। कोरोना काल के चलते अप्रैल 2020 में इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। चार अगस्त 2021 को इस ट्रेन का दोबारा संचालन शुरू किया था। गर्मी का मौसम आते ही मार्च 2025 में इसा संचालन पुन: बंद किया गया था। अब करीब चार माह बाद इसका संचालन पुन: प्रारंभ होने जा रहा है।