गुजरात भेजा ढाई लाख से अधिक का लहसुन व लोडिंग वाहन गायब
वाहन मालिक व ड्राइवर पर केस, दोनों की पुलिस कर रही तलाश

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
नामली स्थित कृषि उपज मंडी से एक व्यापारी द्वारा गुजरात के डिशा शहर में भेजा गया ढाई लाख रुपए से अधिक का लहसुन दो सप्ताह बाद भी वहां नहीं पहुंच पाया है। लहसुन एक लोडिंग वाहन से भेजा गया था। लोडिंग वाहन व लहसुन का अभी तक पता नहीं चल पाया है। व्यापारी की रिपोर्ट पर नामली पुलिस ने वाहन मालिक और ड्राइवर के खिलाफ बीएनएस की धारा 316 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपित वाहन मालिक व ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
व्यापारी रवि शर्मा निवासी ग्राम सिखेड़ी ने नामली थाने पर रिपोर्ट की है कि वे नामली कृषि उपज मण्डी में रवि ट्रेडर्स के नाम से लहसुन व प्याज खरीदने-बेचने का व्यापार करते है। मंडी में उनकी आठ नम्बर की दुकान है। उन्होंने 3 जुलाई 2025 को परिचित दिलीप निवासी मंदसौर से एक बोलेरो पीकअप वाहन डिशा शहर (गुजरात) लहसुन भेजने के लिए बुक करवाया था। दिलीप ने उन्हें बताया था कि वे वाहन मालिक मनीष का बोलेरो वाहन भिजवा रहा है। कुछ समय बाद उन्होंने मनीष का मोबाइल फोन नम्बर मुंह दिया था। मनीष ने फोन पर बात करने के दौरान बताया था कि वाहन ड्राइवर लेकर आपके पास आ रहा है। उसी दिन शाम करीब चार बजे ड्राइवर उक्त वाहन लेकर आया। मैने ड्राइवर से उसका मोबाइल नम्बर लिया था तथा मंडी स्थित गोदाम से उक्त वाहन में 30 किंवटल लहसुन भरवाकर वाहन डिशा शहर के लिये रवाना किया था। उक्त लहसुन की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये है।
ड्राइवर का मोबाइल फोन बंद
व्यापारी रवि शर्मा ने पुलिस को बताया कि दूसरे दिन सुबह करीब आठ बजे मैंने ड्राइवर के मोबाईल नम्बर पर फोन लगाया तो उसका फोन बंद था। शाम तक बंद भी फोन ही रहा। मैने एमबी ट्रेडर्स डिशा गुजरात के मालिक से लहसुन प्राप्त करने के संबंध में फोन लगाकर पुछा तो उन्होंने बताया कि वहां पर लहसुन नहीं पहुंची है। मैने टासपोर्टर दिलीप तथा वाहन मालिक मनीष से फोन पर पुछा तो उनके द्वारा भी ड्राइवर का फोन बंद आना बताया। वाहन मालिक मनीष और उसके ड्राइवर द्वारा मेरी 30 क्विटल लहसुन किमती कही बेच दिया है या खुर्द बुर्द कर दिया है।