यमन में केरल की नर्स निमिषा प्रिया की सजा टली, आज दी जाने वाली थी फांसी

बिजनेस पार्टनर की हत्या के आरोप में सुनाई गई थी मौत की सजा

यमन में केरल की नर्स निमिषा प्रिया की सजा टली, आज दी जाने वाली थी फांसी
--------------------------------------------------------

✍सर्च इंडिया न्यूज, डेस्क। 
 भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन में 16 जुलाई 2025 को दी जाने वाली फांसी की सजा फिलहाल टल गई है। मीडिया रिपोर्टों ले अनुसार निमिषा पर यमन में अपने बिजनेस पार्टनर तलत अब्दो मेहंदी की 2017 में हत्या करने का आरोप है। इस मामले में निमिषा को 2020 में यमन में मौत की सजा सुनाई गई थी। इसके खिलाफ उन्होंने अपील की थी, जो खारिज कर दी गई तथा यमन में उन्हें 16 जुलाई 2025 को फांसी की सजा देने की तारीख तय की गई थी, फिलहाल निमिषा प्रिया यमन की राजधानी सना की जेल में बंद है। भारत सरकार के प्रयासों के बाद यमन के स्थानीय अधिकारियों ने निमिषा की सजा स्थगित कर दी है। 
     भारतीय दूतावास ने निमिषा के परिजनों और मृतक मेहंदी के परिवार के लोगों के बीच बातचीत करने में अपनी भूमिका निभाई है,  ताकि उनके बीच सीधे बातचीत हो सके । भारतीय अधिकारी यमन के जेल अधिकारियों व वहां के प्रशासन के अधिकारियों के संपर्क में है, जिसकी वजह से फांसी की तारीख टाल दी गई है।
यमन में लागू शरिया कानून के तहत हत्या के मामले में ब्लड मनी (मुआवजा) देने का विकल्प है।  इसके तहत आरोपी के परिवार को मृतक के परिवार को वित्तय मुआवजा देना होता है। अगर मृतक का परिवार मुआवजा स्वीकार कर लेता है, तो मौत की सजा को रोका जा सकता है। पिछले कई दिनों से मृतक के परिवार से संपर्क करना असंभव माना जा रहा था, लेकिन 15 जुलाई को बात बन गई तथा मृतक के परिवार के एक सदस्य बातचीत में शामिल हो गए हैं। 
                            यह है मामला
     मीडिया रिपोर्टों के अनुसार केरल में रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया पढ़ाई के बाद यमन में नौकरी करने गई थी। वहां उन्होंने यमन के नागरिक तलत अब्दो मेहंदी के साथ क्लिनिक शुरू किया था। मेहंदी निमिषा का आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। निमिषा का पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज उसने रख लिए थे। आरोप है कि निमिषा ने अपना पासपोर्ट व दस्तावेज लेने के लिए मेहंदी को बेहोशी का इंजेक्शन दिया था, लेकिन उसकी वजह से उसकी मौत हो