इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से हवाई यात्री परेशान, रेलवे ने दी राहत, कई स्पेशन ट्रेने चलाई

- स्पेशल ट्रेनों से अनेक नगरों के यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में मिली राहत

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से हवाई यात्री परेशान, रेलवे ने दी राहत, कई स्पेशन ट्रेने चलाई
---------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज डेस्क, रतलाम।
फ्लाइट कंपनी इंडिगो एयरलाइंस की अनेक उड़ाने रद्द होने हवाई यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री घंटों हवाई अड्डों पर बैठकर परेशान होते रहे और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए समय पर फ्लाइट नहीं मिली। इसके कारण कई यात्री समय पर घर व आफिसों में नहीं पहुंच पाए। एक सप्ताह से यात्री परेशान हो रहे है। यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए उन्हें रेलवे ने राहत दी और कई स्पेशन ट्रेन चलाई गई।
       जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर 2025 से उड़ाने रद्द होने का असर अभी भी बना हुआ है। ऐसे में रेलवे प्रशासन द्वारा दिल्ली व मुंबई के अलावा अन्य रूटों पर भी कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई तथा आगामी दिनों में कुछ और ट्रेने चलाने की तैयारी कर रहा है, ताकि उड़ानें रद्द होने से प्रभावित हुए यात्रियों को बेहतर विकल्प मिल सके। स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों का राहत मिली है और कई यात्री ट्रेनों से सफर कर अपने घर व आफिस पहुंचकर रहे है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखकर मुम्‍बई सेंट्रल से शकूर बस्‍ती एवं नई दिल्‍ली के लिए स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन 7 दिसंबर 2025 से  शुरू किया गया है। वहीं शकूर बस्ती-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 08 दिसम्बर को प्रारंभ की गई है। उधर, मुंबई सेंट्रल से रतलाम होकर मुम्‍बई सेंट्रल-भिवानी के मध्‍य 9 दिसंबर की सुबह 10.30 बजे से स्पेशल ट्रेन प्रारंभ की जा रही है। विभिन्न रेलवे रूटों पर स्पेशल ट्रेने चलाने से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, बिलासपुर, हैदराबाद सहित अनेक स्थानों से दूसरे स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है। इसका फायदा रतलाम को भी मिला है। रतलाम व आसपास के कई युवा मुंबई, दिल्ली, बैंगरुलू, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद आदि स्थानों पर पढ़ाई कर रहे है तथा कई लोग नौकरी कर रहे है। इनमें से कई लोग हवाई जहाज से इंदौर होकर रतलाम आते-जाते है। अनेक उड़ाने रद्द होने से कई लोग ट्रेनों से सफर कर पहुंच रहे है या महंगी दर पर फ्लाइट का टिकट लेकर उन्हें यात्रा करना पड़ रही है और उन्हें दो-दो दिन वैक्लपिक फ्लाइट का इंतजार करना पड़ रहा है।
               मुम्‍बई सेंट्रल-भिवानी के मध्य स्पेशन ट्रेन
मुम्‍बई सेंट्रल से भिवानी के मध्‍य सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन 9 दिसम्बर 2025 से प्रारंभ की गई है। उक्त रूट पर  ट्रेन  संख्‍या  09001/09002  मुम्‍बई  सेंट्रल-भिवानीब स्‍पेशल  ट्रेन दोनों दिशाओं में 7-7 फेरे चलेगी और सप्ताह में दोनों दिशा में दो-दो दिन चलेगी।  रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी  खेमराज मीना के अनुसार ट्रेन संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल–भिवानी  स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को  सुबह  10.30  बजे  मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर  13.00 बजे भिवानी पहुंचेगी। यह ट्रेन 09 दिसम्बर से 30 दिसम्बर  2025 तक  चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर रात 21.15 बजे, मंदसौर स्टेशन पर रात 22.35 बजे, नीमच स्टेशन पर रात 23.08 बजे एवं चित्‍तौड़गढ़ रेलवे स्टेसन पर रात 00.45 बजे आगमन होगा। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09002 भिवानी–मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन  प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दोपहर 14.35 बजे भिवानी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 16.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 दिसम्बर  से 31 दिसम्बर,  2025 तक चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़ स्टेशन पर रात 03.35 बजे, नीमच स्टेशन पर सुबह 04.16 बजे,  मंदसौर स्टेशन पर सुबह 04.52 बजे एवं रतलाम  स्टेशन पर सुबह 06.05 बजे आगमन होगा। 
                   इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
          यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महाराष्ट्र के बोरीवली, पालघर, गुजरात के वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, मध्यप्रदेश के रतलाम,  मंदसौर,  नीमच,  राजस्थान के  चित्तौड़गढ़,  भीलवाड़ा, बिजयनगर,  नसीराबाद,  अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई,  अलवर और हरियाणा के रेवाड़ी, कोसली एवं चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी।  इस ट्रेन में एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास एवं जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09001 की बुकिंग 7 दिसंबर से सभी पेसेंजर रिर्जेशन सिस्टम (पीआरएस) काउंटरों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय एवं संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
  मुम्‍बई सेंट्रल से शकूर बस्‍ती एवं नई दिल्‍ली मध्य स्‍पेशल ट्रेन  
       यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर रेलवे द्वारा मुम्‍बई सेंट्रल से शकूर बस्‍ती एवं नई दिल्‍ली के लिए स्‍पेशल ट्रेन 7 दिसंबर  2025 से शुरू की है। सप्ताहिक ट्रेन संख्या 04002 नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन शनिवार, 06 दिसम्बर, 2025  की रात 22.40 बजे नई दिल्ली से शुरू की गई है। यह ट्रेन अगले दिन 7 दिसंबर को रात 21.00 बजे  मुंबई सेंट्रल पहुंची। इस ट्रेन का 07 दिसम्‍बर 2025  को नागदा स्टेशन पर सुबह 10.15 बजे तथा रतलाम स्टेशन पर सुबह  11.05 बजे  आगमन हुआ।  इसी प्रकार ट्रेन संख्या  4001  मुंबई-सेंट्रल-नईदिल्ली स्पेशल  ट्रेन 7 दिसंबर 2025 रविवार को रात 23.30 बजे मुंबई सेंट्रल से चलाई गई, जो अगले दिन 8 दिसंबर की रात 20.50 बजे नई दिल्ली पहुंची। इस ट्रेन का 8 दिसंबर को सुबह 8.45 बजे रतलाम और सुबह 9.55 बजे नागदा स्टेशन पर आगमन हुआ। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली,  सूरत,  वडोदरा,  रतलाम,  नागदा, कोटा एवं मथुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी-2 टियर एवं एसी-3 टियर कोच होंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दो-दो फेरे लेंगी।
     मुंबई सेंट्रल– शकूर बस्ती सुपरफास्ट सप्ताह में दो दिन
          ट्रेन संख्या 09003 मुंबई सेंट्रल- शकूर बस्ती स्पेशल  ट्रेन   07  दिसम्बर  2025 एवं 08 दिसम्बर, 2025 को सुबह 10.30 बजे मुंबई सेंट्रल से चलाई गई। इसके शकुलबस्ती पहुंचने का समय दूसरे दिन सुबह आठ बजे रखा गया है। इस ट्रेन का रतलाम स्टेशन पर आगमन शाम  19.03 बजे एवं नागदा स्टेशन पर रात 20.08 बजे रखा गया है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09004 शकूर बस्ती-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन  सोमवार  08 दिसम्बर को सुबह 10.15 बजे एवं मंगलवार  09 दिसम्बर  2025  को सुबह 10.15 बजे शकूर बस्ती से प्रस्थान करने का समय रखा गया है और यह ट्रेन  अगले दिन सुबह 10.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन का नागदा स्टेशन पर रात 21.50 बजे तथा रतलाम स्टेशन पर 22.40 बजे आगमन होगा।  यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी,  वलसाड,  सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर,  गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, कोसी कलां एवं दिल्ली सफदरजंग स्टेशनों पर रुकेगी।  इस ट्रेन में एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास एवं जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेनों के ठहराव, समय एवं संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए   यात्री   www.enquiry.indianrail.gov.in  पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।