लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सुबह होगी एकता दौड़, दोपहर में वाहन रैली

नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़), मेडिकल कॉलेज तिराहा से प्रारंभ होगी वाहन रैली

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सुबह होगी एकता दौड़, दोपहर में वाहन रैली
--------------------------------------------------------

 सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया जाएगा। इस अवसर पर रतलाम जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे नेहरू स्टेडियम में “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) का आयोजन किया गया है। वही दोपहर एक बजे श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना   द्वारा मेडिकल कॉलेज तिराहा से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। दोनों आयोजनों की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
       “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) का शुभारंभ 31 अक्टूबर को सुबह साढ़े सात बजे नेहरू स्टेडियम से किया जाएगा। दौड़ में बड़ी संख्या में नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी आदि शामिल होगे। दौड़ नेहरू स्टेडिमय से प्रारंभ होकर छत्रीपुल, कॉलेज रोड, जेल रोड, लोकेंद्र टॉकीज चौराहा, न्यू रोड, महाराजा सज्जनसिंह चौराहा से होकर पुनः नेहरू स्टेडियम पर पहुंचकर समाप्त होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा के प्रति नागरिकों को जागरूक करना तथा “राष्ट्रीय एकता दिवस” के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। एसपी अमित कुमार ने जिले के सभी नागरिकों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवी संगठनों तथा युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में “रन फॉर यूनिटी” में शामिल होने का आव्हान किया है।
            श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की वाहन रैली
        लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्टूबर की दोपहर एक बजे श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना  द्वारा मेडिकल कॉलेज तिराहा से वाहन रैली निकाली जाएगी। रैली में बड़ी संख्या दोपहिया व चारपहिया वाहन, पटेल सेना के पदाधिकारी, सदस्य व सर्व समाजजन शामिल होंगे। वाहन रैली बंजली तिराहा, बरबड़ तिराहा, अलकापुरी, राम मंदिर, सैलाना बस स्टैंड, लोकेंद्र टॉकीज तिराहा, आरोग्यम हॉस्पिटल  चौराहा, मेहंदीकुई बालाजी मंदिर तिराहा,  छत्रीपुल,  आंबेडकर  भवन  रोड हुए नेहरू स्टेडिमय पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित होगी। यातायात पुलिस द्वारा रैली के दौरान सुचारू यातायात के लिए यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लॉन तैयार किया गया है। जो रैली के समापन तक लागू रहेगी।
             इन मार्गों पर वाहनों का आना रहेगा प्रतिबंधित
       यातायात पुलिस के अनुसार बंजली से राम मंदिर की ओर आने वाले, कस्तुरबा नगर से राम मंदिर की ओर आने वाले, दो बत्ती से सैलाना बस स्टैंड की तरफ आने वाले, दो बत्ती से लोकेंद्र टॉकिज की ओर आने वाले, शहर सराय से लोकेंद्र टॉकिज की ओर, नाहरपुरा से आरोग्यम हॉस्पिटल की ओर आने वाले, महलवाडा से नगर निगम की तरफ, फव्वारा चौक से कोर्ट तिराहा की तरफ व दो बत्ती से नेहरू स्टेडियम की तरफ आने वाले सभी प्रकार के चारपहिया, तीन पहिया. लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पूरी तरह परिवर्तित रहेगा।