कावड़ यात्रा के बैंड वाहन पर बिजली लाइन का तार टूट कर गिरा, चार श्रद्धालु झुलसे
दो श्रद्धालुओं को जावरा का सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिले के ग्राम अर्जला में सोमवार सुबह कावड़ यात्रियों के बैंड वाहन पर बिजली लाइन का तार टूट कर गिर गया। तार के करंट की चपेट में आने से चाल श्रद्धालु झुलस गए। इनमें से दो को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार प्रतिवर्ष सावन सोमवार पर ग्राम अर्जला से मनुनिया महादेव तक कावड़ यात्रा निकाली जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। सोमवार 28 जुलाई की सुबह गांव से कावड़ यात्रा निकाली गई,, कावड़ यात्रा में कई श्रद्धालु शामिल थे। सुबह करीब 9.30 यात्रा गांव से शुरू होकर कुछ दूर पहुंची थी, तभी सड़क पर ऊपर से जा रही बिजली लाइन का तार टूटकर यात्रा में शामिल बैंड गाड़ी पर गिर गया । इससे चार श्रद्धालु करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। समाजसेवी शुभम जैन व अन्य नागरिकों ने घायलों की मदद की तथा गम्भीर घायल 20 वर्षीय यशवंत सिंह पिता लालसिंह व 15 वर्षीय कृष्णपाल सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह को इलाज के लिए जावरा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। यशवंत के अनुसार वह बेंड गाड़ी को धक्का दे रहा था, तभी बिजली का तंत्र टूट कर गिरा, जिससे उसे व अन्य लोगों को करंट लगा।
जगह-जगह फैले है तार, बड़ा हादसा टला
शुभम जैन बताया कि हर साल कावड़ यात्रा निकाली जाती है। गांव में जगह-जगह बिजली के तार फैले हुए हैं और आए दिन हादसे होते रहते हैं । आज भी जब कावड़ यात्रा निकाली जा रही थी तब बिजली का एक तार टूट कर बैंड वाहन पर गिर गया, इससे चार श्रद्धालु घायल हो गए। कई बार बिजली कंपनी को शिकायत की जाती है । कुछ स्थानों पर समस्या दूर भी की जाती है लेकिन इसके बावजूद भी कई जगह तार (केवल) फैले हुए हैं शासन और प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि हादसा ना हो। आज महाकाल की कृपा से बड़ा हादसा होते-होते बच गया।