अलग-अलग सड़क हादसों में वाहन शोरुम के चौकीदार व सांवलियाजी के दर्शन करने जा रहे युवक की मौत

एक हादसा खाराखेड़ी रिंगरोड पर तो दूसरा हादसा महू-नीमच हाईवे पर ग्राम जमुनिया के पास हुआ

अलग-अलग सड़क हादसों में वाहन शोरुम के चौकीदार व सांवलियाजी के दर्शन करने जा रहे युवक की मौत
------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम। 
जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। खाराखेड़ी रिंगरोड पर बाइक चालक ने पैदल जा रहे एक वाहन शो रूम के चौकीदार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चौकीदार की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा महू-नीमच हाईवे पर ग्राम जमुनिया के पास हुआ, जहां बाइक से सांवलियाजी के दर्शन करने जा रहे युवक की बाइक असंतुलित होकर डिवाईडर से टकरा गई। इससे युवक की मौत हो गई तथा उसका रिश्तेदार घायल हो गया। 
        चौकीदार 50 वर्षीय नानूराम सिंघाड़ पिता रामचंद्र सिंघाड़ निवासी ग्राम खाराखेड़ी थाना स्टेशन रोड के रहने वाले थे तथा महू-नीमच हाईवे पर स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के खाराखेड़ी फंटे से कुछ दूरी पर स्थित वाहनों के एक शो रूम पर काम करते थे। नानूराम के भतीजे भूरालाल सिंघाड़ ने बताया कि उनके काका नानूरामजी 23 अगस्त की शाम करीब सवा सात बजे शो रूम से  खाना खाने के लिए पैदल  रिंगरोड पर ग्राम खाराखेड़ी स्थित घर पर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आए बाइक चालक ने उन्हें बाइक से टक्कर मार दी। इससे नानुरंजी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां रविवार सुबह करीब 10 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद बाइक चालक भाग गया।  पुलिस ने दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजन को सौंप दिया।  
                  युवक की बाइक डिवाईडर से टकराई
    दूसरा हादसा 23 व 24 अगस्त की दरमियानी रात महू-नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर  ग्राम जमुनिया के पास हुआ, जिसमे बाइक सवार 25 वर्षीय भूरू देवड़ा पुत्र रामदास देवड़ा निवासी ग्राम सीतापुरी तहसील बागली जिला देवास की मौत हो गई तथा उसका रिश्तेदार 17 वर्षीय प्रदीप पिता दिनेश निवासी ग्राम रामकुला जिला खरगोन घायल हो गया। घायल प्रदीप को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बिलपांक थाने के एसआई सुरेश गोयल ने बताया कि भूरू देवड़ा रिश्तेदार के यहां खरगोन जिले के ग्राम रामकुला गया  था। ग्राम रामकुला से वह  रिश्तेदारों के साथ बाइक से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सांवलियाजी मंदिर पर दर्शन करने जा रहा था। एक बाइक पर भूरू देवड़ा व प्रदीप तथा दूसरी बाइक पर भूरू देवड़ा के दो अन्य रिश्तेदार सवार थे। वे रात करीब 12.30 बजे ग्राम जमुनिया से होकर जा रहे थे, तभी जमुनिया के पास भूरू देवड़ा की बाइक असंतुलित होकर डिवाईडर से टकरा गई। इससे भूरू देवड़ा व प्रदीप घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कालेज भिजवाया गया, जहां भूरू देवड़ा को मृत घोषित किया गया। रविवार दोपहर पोस्टमार्टम कराकर शव उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया। वे भुरू का शव उसके पैतृक गांव ले गए।