स्कूली विद्यार्थियों की राह मुश्किल, परिजन के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दिया धरना

रोड की समस्या से परेशान स्कूली विद्यार्थी

स्कूली विद्यार्थियों की राह मुश्किल, परिजन के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दिया धरना
School children and villagers are troubled by road problems

रतलाम (सर्च इंडिया न्यूज) । जिले के ग्राम शिवपुर के वार्ड नम्बर 16 में सड़क का निर्माण नहीं होने से वहां बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। बारिश का पानी भरने व कीचड़ होने से आम नागरिकों के साथ स्कूली विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में परेशानी हो रही है। सड़क बनाने की मांग को लेकर वार्ड के रहवासी मंगलवार की दोपहर बच्चो के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर उनकी समस्या सुनने बाहर नही आये तो वे नाराज हो गये। नाराज परिजन व बच्चे कलेक्टर गेट के सामने धरने पर बैठ गए तथा कलेक्टर साहब बाहर आओ के नारे लगाने लगे। 
कुछ समय बाद तहसीलदार पिंकी साठे व जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे तथा समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया तथा गांव चलने की बात कही। लेकिन ग्रामीण। नहीं माने तथा  कलेक्टर से मिलने पर अड़े रहे। इसी बीच कुछ बच्चे तथा उनके अभिभावक कलेक्टर के कार्यालय तक पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें सुरक्षा बल और स्टाफ ने रोक दिया। काफी देर बाद तीन-चार बच्चों और कुछ ग्रामीणों को कार्यालय में बुलाया गया।
 जिला पंचायत सीईओ श्रीवास्तव ने बताया कि गांव के वार्ड नम्बर 16 की सड़क मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास संगठन की "मुख्यमंत्री मजरा टोला सड़क योजना" में पहले से शामिल है। वहां तीन मीटर चौड़ी सीसी सड़क बनेगी। शासन से बजट आते ही काम शुरू कर दिया जाएगा, फिलहाल मुर्रम डलवाने का कार्य किया जा रहा है।
      हमे कलेक्टर से मिलना है
बच्चों ने कहा कि हमें सिर्फ कलेक्टर से ही मिलना है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अन्य जगह सीसी रोड बन चुके है, लेकिन उनके मोहल्ले को नजरअंदाज किया गया है। हमने 2021 से लेकर अब तक कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।  उधर कलेक्टर द्वारा समस्या का निराकरण करने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण  बच्चो को लेकर गांव  लौट गए।
      ये है ग्रामीणों की मांग
ग्राम शिवपुर के वार्ड नम्बर 16 में कीचड़ भरी सड़क की जगह सीसी रोड का निर्माण कराया जाये। ताकि बच्चों के स्कूल आने-जाने की समस्या दूर हो। काम को प्राथमिकता देकर जल्द शुरू कराया जाए। 

    कलेक्टर कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे बच्चे और ग्रामीण।