ट्रेन की चपेट में आने व बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल
सुभाष नगर रेलवे ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आया युवक, बांसवाड़ा हाईवे पर बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दोस्त घायल
✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिले में अलग-अलग स्थानों पर दो हादसों में दो युवकों की मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पहला हादसा बांसवाड़ा हाईवे पर सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम आंबाकुड़ी में हुआ, जहां आगे चल रही बाइक को पीछे से दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। इससे आगे की बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई तथा उसका दोस्त घायल हो गया। दूसरा हादसा दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर सुभाष नगर ब्रिज के नीचे हुआ, जहां ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चार अगस्त 2025 की रात करीब 11 बजे सुभाष नगर ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय बबलू मईड़ा पुत्र बाबू मईड़ा निवासी ग्राम पलसोड़ी की मौत हो गई। खबर फैलने पर वहां आसपास के लोगों की भीड़ लगा गई तथा किसी ने पुलिस को सूचना दी। हाट रोड पुलिस चौकी प्रभारी पंकज राजपूत व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद बबलू के पिता व अन्य परिजन भी वहां पहुंचे तथा शव देखकर उसकी पहचान बबलू मईड़ा के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। चौकी प्रभारी पंकज राजपूत ने बताया कि मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया। वह ब्रिज के नीचे कैसे पहुंचा तथा हादसा कैसे हुआ, यह पता नहीं चल पाया, मामले की जांच की जा रही है।
मेले में जा रहे थे, पीछे से बाइक ने मारी टक्कर
27 वर्षीय जवाहर मईड़ा पुत्र कमजी मईड़ा निवासी ग्राम पुन्याखेड़ी व उसका दोस्त 24 वर्षीय अंकित कटारा पुत्र दिनेश कटारा निवासी ग्राम माहीगांव सोमवार दोपहर बाइक पर सवार होकर सैलाना के पास स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मेला देखने व दर्शन करने जा रहे थे। वे दोपहर करीब तीन बजे ग्राम आंबाकुड़ी पहुंचे थे, तभी पीछे से तेज गति से आई बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सरवन के सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां जवाहर को मृत घोषित किया गया तथा घायल अंकित को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला बाइक चालक भाग गया। अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।