धर्मांतरण मामले का मुख्य आरोपित पुलिस रिमांड पर, अभ्यास केरियर इंस्टीट्यूट में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम, देवास के गिरोह ने की थी सराफा दुकान में चोरी, एक गिरफ्तार
रेलवे ने निकाली "संडेज़ ऑन साइकिल" तथा "फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज़" रैली
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
रतलाम। धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने के मामले औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार मुख्य आरोपी विक्रम निनामा, इसके भाई जगदीश निनामा, मांगीलाल निनामा व गुड्डू मईड़ा उर्फ गुड्डा को रविवार शाम न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने विक्रम को 8 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने तथा जगदीश, मांगीलाल व गुड्डू को जेल भेजने के आदेश दिए। पुलिस के अनुसार न्यायालय के आदेश के बाद जगदीश, मांगीलाल व गुड्डू को जेल भेज दिया गया। विक्रम से पूछताछ की जा रही है।
दो दिन पहले औद्योगिक थाना क्षेत्र के टैंकर रोड शिवनगर में एक घर में जनजातीय वर्ग के लोगों पर बीमारियों का इलाज करने के नाम पर धर्मांतरण करने के आरोप लगाने के मामले में पुलिस ने अब चार आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धार 35 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को रविवार दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 5 सितंबर 2025 को शिवनगर क्षेत्र में एक घर पर काफी लोग जमा हुए थे तथा वहां इलाज के नाम पर धर्मांतरण करने की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे थे । तब वहां कुछ लोग, मिले थे। पूछताछ करने पर उन्होंने कार्यक्रम को विक्रम निनामा के घर इलाज कराने आना बताया था। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी तथा वहां से चार युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई थी। उनसे पूछताछ की गई थी। थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने बताया था कि मामले की जांच की जा रही है। इसी बीच शनिवार शाम को फरियादी कैलाश निनामा निवासी विरियाखेड़ी ने थाने पहुंचकर आरोपी 30 वर्षीय जगदीश निनामा पिता शंभूलाल निनामा निवासी ग्राम रिछखोरा थाना सरवन (रतलाम) हालमुकाम स्थानीय गंगासागर, 35 वर्षीय मांगीलाल निनामा पिता शंकरलाल निनामा निवासी निवासी ग्राम सागवा थाना बिलकुआं जिला बांसवाड़ा (राजस्थान), 18 वर्षीय गुड्डू उर्फ गुड्डा पिता बालू मईड़ा निवासी गराम गेणी थाना शिवगढ़ (रतलाम) और 35 वर्षीय विक्रमसिंह निनामा पिता शंभूलाल निनामा उर्फ शंभू निवासी ग्राम रिछखोर हालमुकाम शिवनगर रतलाम के खिलाफ इलाज करने व धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जगदीश, मांगीलाल व गुड्डा विक्रम को गिरफ्तार कर लिया।
मेडिकल कालेज में इलाज कराने के
दौरान जगदीश ने दी थी जानकारी
फरियादी कैलाश निनामा ने पुलिस में रिपोर्ट की है कि वह स्वास्थ्य खराब होने पर चार-पांच माह पहले इलाज कराने मेडिकल कालेज गया था, वहां आरोपी जगदीश निनामा मिला था तथा उसने कहा था कि बीमारी में फायदा नहीं हो तो उससे मिलना। कुछ दिन बाद जगदीश पुन: मिला तथा कहने लगा कि वह प्रभु यीशु की प्रार्थना करता है, वो हमारी प्रार्थना स्वीकार करते हैं। वह तुम्हारे लिए भी प्रार्थना करेगा। फिर तीन-चार दिन पहले भी जगदीश मिला तथा कहा था कि उसके भाई विक्रम निनामा के घर शिवनगर में प्रत्येक शुक्रवार को प्रभु यीशु की प्रार्थना होती है, तुम विक्रम के घर आ जाना। वह 5 सितंबर को सुबह नौ बजे शिवनगर विक्रम के घर गया था, जहां जगदीश, विक्रम, मांगीलाल व एक अन्य व्यक्ति तथा कुछ और लोग थे। विक्रम ने घर के अंदर प्रार्थना की, प्रार्थना के बाद देवीप्रसादी दी गई। जगदीश, विक्रम, मांगीलाल आदि ने मेरे से कहा कि तुम बार-बार बीमार होते हो तथा जो बीमारी है वह प्रभु यीशु की नियमित प्रार्थना से दूर होगी। विक्रम ने प्रार्थना से कई लोगों की बीमारी ठीक की है, यदि तुम हमेशा बीमारी से ठीक होना चाहते हो तो प्रभु यीशु के सामने प्रार्थना करों, इसाई धर्म को स्वीकार करों, क्योंकि प्रभु यीशु सबकी बीमारी ठीक करते है। इस दौरान आरोपियों ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। विक्रम व उसके साथी घर में सामुहिक धर्मांतरण करवा रहे थे। उन्होंने कई लोगों की आंखों पर रूमाल बांधकर तथा सिर पर हाथ रखवाकर प्रार्थना करवा रहे थे।
अभ्यास केरियर इंस्टीट्यूट में शिक्षक दिवस
के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित
रतलाम। शास्त्री नगर स्थित अभ्यास केरियर इंस्टीट्यूट में समारोह आयोजित कर शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए तथा माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया और केक काटकर खुशी साझा की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को भी नृत्य में शामिल कर उनके साथ खुशी का इजहार किया। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक के महत्व को समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि गुरुजनों के मार्गदर्शन का अनुसरण करके विद्यार्थी हर प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान की एमडी नीलिमा कुमावत, फिजिक्स शिक्षक अनिमेष कुमावत, नीरज गुप्ता, नंदकिशोर जांगिड़, केमिस्ट्री शिक्षक नंदकिशोर लववंशी, अजय कुमार मौर्य, बायोलॉजी शिक्षक आदर्श द्विवेदी, ऋतिक सैनी, हिंदी शिक्षक विशाल सिंह, अंग्रेजी एवं सोशल साइंस शिक्षिका भावना टॉक, साइंस शिक्षक आदित्य यादव सहित अन्य शिक्षक व स्टॉफ मनीषा शिंदे, एंजेल जॉर्ज, राहुल मालवीय, पवन जयसवाल, खुशी यादव, अंतिम यादव एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
"संडेज़ ऑन साइकिल" तथा "फिटनेस
की डोज, आधा घंटा रोज़" रैली
रतलाम। भारत सरकार की "फिट इंडिया मूवमेंट" एवं "खेलो इंडिया" अभियान के तहत पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में रविवार को "संडेज़ ऑन साइकिल" तथा "फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज़" निकाली गई। इस अवसर पर मंडल कार्यालय से साइकिल रैली निकाली गई, जो शिमला कॉलोनी होते हुए न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड पहुंची। रैली का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने किया। रैली में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी, खेल जगत से जुड़े व्यक्ति एवं रेलवे परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का उद्देश्य कर्मचारियों एवं आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा दैनिक जीवन में फिटनेस को प्राथमिकता देने की प्रेरणा देना रहा। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया। इस आयोजन ने न केवल रेलवे कर्मचारियों को एक नई ऊर्जा दी, बल्कि शहर में स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित किया।
ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने का
एक आरोपी गिरफ्तार, चार की तलाश
रतलाम। जिले के बड़ावदा नगर के सदर बाजार में स्थित सोने-चांदी की दुकान बाफना ज्वेलर्स से जेवर चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार वारदात देवास के सांसी गिरोह ने की थी। गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने के बीस पेंडल व कटोरियां तथा एक बाइक जब्त की गई है। गिरोह के चार सदस्य गिरफ्त में नहीं आए है, उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 21 अगस्त 2025 की शाम करीब चार बजे अज्ञात चोर दुकान से सोने के 28 पेंडल व कटोरियां सहित प्लास्टिक की डिब्बी चुराकर ले गए थे। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार के निर्देशन, एएसपी राकेश खाखा व जावरा एसडीओपी संदीप कुमार मालवीय के मार्गदर्शन तथा बड़ावदा थाना प्रभारी पीएस खलाटे के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं आसपास क 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में कैद हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की गई तथा फुटैज व मुखबिर सूचना के आधार पर ICJS पोर्टल पर प्रिजन में फुटेज को सर्च कर आरोपियों की तलाश की गई तथा क्राईम नेटवर्क एवं विजिटर से आरोपियों के गिरोह व अन्य सदस्यों का पता लगाया गया। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर आरोपी 32 वर्षीय भुरा पिता विजयसिह निवासी ग्राम भडापिपल्या थाना बरोठा जिला देवास को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर वारदात करना बताया। उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की डिब्बी व एक बाइक जब्त की गई। डिब्बी में 20 पेंडल व कटोरियां पाई गई। आरोपी विक्की उर्फ लाखन पिता होकमसिह व रेखाबाई पति संन्तोष दोनों निवासी ग्राम भडापिपल्या तथा पीनू पिता प्रतापसिह व सुनिताबाई पति पीनू दोनों निवासी हरीओम नगर थाना सिविल लाईन जिला देवास की गिरफ्तारी नहीं हुई है, उनकी तलाश की जा रही है। भूरा के खिलाफ मारपीट के तीन व अवैध शराब के दो प्रकरण पहले से दर्ज है। आरोपी को पकड़ने में हाट पिपलिया चौकी प्रभारी कुलदीप, एसआइ जेसी कुमावत, प्रधान आरक्षक जितेंद्र बारिया, आऱक्षक गोपालसिंह सोनगरा, सीसीटीएनएस टीम के प्रधान आरक्षक लोमेश शर्मा, सायबर सेल के आरक्षक तुषार सिसोदिया की मुख्य भूमिका रही।