विधायक ने एमबीबीएस के विद्यार्थियों को सम्मानित किया, बगैर वैध रियायती प्रमाण-पत्र के रेल यात्रा करते 152 यात्रियों को पकड़कर किया जुर्माना

0 मंदसौर विधायक विपिन जैन ने कहा कि “स्वर्ण नगरी” के नाम से प्रसिद्ध है, अब धीरे-धीरे “शिक्षा नगरी” के रूप में उभर रहा है 0 देवास से लोनावला जा रहे थे 152 विद्यार्थी, रतलाम स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के बाद की कार्रवाई 0 रतलाम जिले के 15 हजार 65 किसानों के बैंक खातों में भेजी 14 करोड़ से ज्यादा की राहत राशि

विधायक ने एमबीबीएस के विद्यार्थियों को सम्मानित किया, बगैर वैध रियायती प्रमाण-पत्र के रेल यात्रा करते 152 यात्रियों को पकड़कर किया जुर्माना
----------------------------------------------------------

 सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
मंदसौर के विधायक विपिन जैन ने NEET 2025 में सफल होकर एमबीबीएस कॉलेज में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का  सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट के एमबीबीएस के लिए चयनित विद्यार्थियों को शील्ड और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विपिन जैन ने कहा कि  रतलाम “स्वर्ण नगरी” के नाम से प्रसिद्ध है, अब धीरे-धीरे “शिक्षा नगरी” के रूप में उभर रहा है और इस तरह के उत्साहवर्धक कार्यक्रम क्षेत्र की सकारात्मक दिशा को और मजबूत करते हैं।
                   समारोह में विधायक विपिन जैन ने छात्र मनीष कुमावत पिता जगदीश  ग्राम बाबरेचा जिला मंदसौर,  मोहम्मद जीशान पिता शकील निवासी मंदसौर और भव्य जैन पिता नितिन जैन निवासी मंदसौर)  को सम्मानित कर उनकी मेहनत और उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अच्छे डॉक्टर बनने तथा देश की सेवा करने का  आह्वान किया। समारोह में अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट के  डायरेक्टर  राकेश कुमावत को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विधायक विपिन जैन ने कहा कि अभ्यास संस्थान की पूरी टीम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है और मालवा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने डायरेक्टर राकेश कुमावत का विशेष धन्यवाद किया, जिनके मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।

  रियायती टिकट पर 152 विद्यार्थियों को कराई जा रही थी
      यात्रा, एक लाख 17 हजार से ज्यादा वसूला जुर्माना
रतलाम। रेलवे अधिकारियों की टीम ने ट्रेन संख्या 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस में देवास से लोनावला तक 150 से ज्यादा विद्यार्थियों को बगैर वैध रियायती प्रमाण-पत्र के यात्रा करते हुए पकड़ा। उन्हें बगैर वैध रियायती प्रमाण-पत्र के टूर ऑर्गनाइजर द्वारा देवास से लोनावला ले जा रहा था। रेलवे टीम ने नियमानुसार विद्यार्थियों से रेल किराया तथा टूर ऑर्गनाइजर से 1 लाख 17 हजार रुपए जुर्माना वसूला। रतलाम रेल मंडल के इतिहास में यह पहली बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में रियायत का दुरुपयोग करते हुए अवैध यात्रा करने वालों को पकड़ा जाकर कार्रवाई की गई। इसे मंडल की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
           रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और सुखद यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। नियमित ट्रेनों के साथ विशेष ट्रेनों का संचालन भी इसी उद्देश्य से किया जाता है। यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभिन्न श्रेणियों के लिए रियायती टिकट उपलब्ध कराता है। इन्हीं में विद्यार्थियों के लिए रियायती प्रमाण-पत्र के आधार पर किराए में छूट दी जाती है। हालांकि, कुछ लोग इस सुविधा का अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करते हैं। इसका ताज़ा उदाहरण 2 अक्टूबर 2025 को ट्रेन संख्या 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस में सामने आया, जब देवास से लोनावला तक बड़ी संख्या में विद्यार्थियों बगैर वैध रियायती प्रमाण-पत्र के यात्रा करते हुए पकड़ा गया। रतलाम मंडल को गोपनीय रूप से सूचना मिली थी कि इंदौर-दौंड एक्सप्रेस में बड़ी संख्या में नियमों का उल्लंधन कर विद्यार्थियों का टूर ले जाया जा रहा है। इस पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिना केवलारामानी के निर्देशन में विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम में शामिल मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश मथुरिया, सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश तन्ना, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मिक्की सक्सेना, वाणिज्य अधीक्षक अख्तर व अमित मसीह सहित 10 सदस्यीय स्क्वाड और आरपीएफ जवान योजनाबद्ध तरीके से 2 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे रतलाम पहुंचने पर ट्रेन में सवार हुए। जब ट्रेन रतलाम स्टेशन से चली तो टीम ने सभी शयनयान कोचों की जांच शुरू की। जांच के दौरान टूर ऑर्गनाइजर से रियायत पत्र एवं  वैध यात्रा प्रमाण-पत्र मांगा गया, लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर पाया। आर्गनाइजर ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के टिकट एक एजेंट के माध्यम से तैयार करवाए गए थे। इसके बाद नियमों के अनुसार 152  विद्यार्थियों से रेल किराया तथा टूर ऑर्गनाइजर से जुर्माना वसूल किया गया। टूर ऑर्गनाइजर द्वारा बताए गए एजेंट के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए प्रकरण तैयार कर रेलवे सुरक्षा बल/जीआरपी को भेजा जाएगा।
           15 हजार 65 किसानों के बैंक खातों में भेजी
                 14 करोड़ से ज्यादा की राहत राशि
रतलाम। प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्राकृतिक आपदा/कीट व्याधि/पीला मोजैक/अतिवृष्टि आदि से हजारों किसानों की फसल खराब हो गई। फसल क्षति के  प्रभावित किसानों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 3 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिंगल क्लिक से राहत राशि अंतरण कर हितग्राहियों से चर्चा की। इस दौरान फसल क्षति के लिए रतलाम जिले में 15065 किसानों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से 14.24 करोड़ 22 हजार 10 रुपए अंतरित किए गए। कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जावरा विधायक डा. राजेंद्र पांडेय. रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम आर्ची हरित, उपसंचालक कृषि नीलम चौहान एवं किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले के सैलाना क्षएत्र के किसान प्रहलाद एवं सेजावता के किसान लाखन सिंह पंवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की।