अलसुफ़ा संगठन के फरार आरोपित फिरोज को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने पर एसआई सत्येंद्र रघुवंशी व आरक्षक राहुल जाट को आउट ऑफ प्रमोशन
आरोपित फिरोज की गिरफ्तारी पर एनआईए ने 5 लाख रुपये का इनाम कर रखा रहा घोषित, तीन माह पहले किया था गिरफ्तार

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने प्रतिबंधित आंतकी संगठन अलसुफा के सदस्य व पांच लाख रुपये के इनामी आरोपित फिरोज खान उर्फ सब्जी को गिरफ्तार करने पर रतलाम जिले में पदस्थ एसआई सत्येंद्र रघुवंशी निरीक्षक व आरक्षक राहुल जाट को प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत किया है। उसे 2 अप्रैल 2025 को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपनी बहन के घर छिपा हुआ था।
उल्लेखनीय है कि 30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में राजस्थान पुलिस ने 12 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ रतलाम निवासी आरोपित जुबेर निवासी आनंद कॉलोनी, अल्तमस खान और सरफुद्दीन उर्फ सेफुल्ला को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दबिशें देकर सात अन्य आरोपितों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया था। फिरोज एनआईए व पुलिस के हाथ नहीं लगा था। आरोपित कट्टरपंथी संगठन अलसुफा ग्रुप से जुड़े थे। फिरोज की तलाश में एनआईए, पुलिस ने कई जगह दबिशें दी थी, लेकिन वह हाथ नही लगा था। इस पर एनआईएन ने करीब 2 वर्ष पहले उसकी गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था । उसकी तलाश जारी थी, इसी बीच 2 अप्रैल 2025 की सुबह रतलाम पुलिस को सूचना मिली कि फिरोज ईद पर्व मनाने रतलाम आया हुआ है तथा अपनी बहन के घर छिपा हुआ है। सूचना पर एसपी अमित कुमार के निर्देशन व एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में टीम ने उसकी बहन के शेरानीपुरा स्थित घर में दबिश दी थी तो फिरोज धक्कामुक्की कर भागने लगा था, लेकिन टीम में शामिल एसआई सत्येंद्र रघुवंशी व आरक्षक राहुल जाट ने कड़ी मशक्कत कर उसे पकड़ लिया था।
पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा था प्रस्ताव
रतलाम पुलिस ने एसआई सत्येंद्र रघुवंशी व आरक्षक राहुल जाट को क्रम से पूर्व पदोन्नतति (आउट ऑफ प्रमोशन) देने के लिए पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन जोन, उज्जैन के माध्यम से 21 अप्रैल 2025 को प्रतिवेदन भेजा था। फिरोज को पकड़ने के उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप पुलिस विभाग ने एसआई रघुवंशी को निरीक्षक व आरक्षक राहुल जाट को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत करने के आदेश जारी किए ।