डंपर और बाइक की भिड़ंत में पिता घायल, बेटे की की मौत, बाजार से खरीदारी कर घर लौटते समय हुआ हादसा
-आरोपी चालक डंपर लेकर भागा, बारात में जाने के लिए बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे पिता-पुत्र
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम ।
रतलाम। बाजना रोड से लगे ग्राम बिबड़ौद के समीप डंपर व बाइक की भिड़ंत हो गई। इससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति की घायल हो गया तथा उसके पुत्र की मौत हो गई। घायल पिता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय रंगू मईड़ा निवासी ग्राम रामपुरिया के पड़ोसी के यहां शादी कार्यक्रम चल रहा है। रंगू मईड़ा व उसके परिजन को शनिवार को पड़ोसी की बारात में जाना था। इसके लिए रंगू मईड़ा अपने पुत्र 15 वर्षीय किशन मईड़ा को साथ लेकर कपड़े व अन्य सामान खरीदने शुक्रवार दोपहर रतलाम आया था। खरीदारी करके वे शाम करीब पौने छह बजे बाइक पर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे रंगू मईड़ा व किशन मईड़ा बाइक सहित नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा दीनदयाल नगर थाने से एएसआइ एलएस दायमा व अन्य पुलिसककर्मी भी मौके पर पहुंचे। दोनों को लोगों ने एंबुलेंस बुलवाकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, लेकिन तब तक किशन की मौत हो चुकी थी। डाक्टर ने परीक्षण कर किशन को मृत घोषित कर उसका शव पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया था। पुलिस ने शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम कराकर शव किशन के परिजन को सौंप दिया। एएसआई एलएस दायमा ने बताया कि किशन के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उसके परिजन को सौंपा गया है, मामले की जांच की जा रही है।