रतलाम में बारिश का दौर जारी, अब तक जिले में 28 इंच व सैलाना में 46 इंच से ज्यादा हो चुकी है बारिश

छह दिन से हो रही है रूक-रूक कर बारिश, नदी-नाले ऊफान पर आए, सैलाना तहसील ने जिले की औसत बारिश का रिकार्ड तोड़ा

रतलाम में बारिश का दौर जारी, अब तक जिले में 28 इंच व सैलाना में 46 इंच से ज्यादा हो चुकी है बारिश
------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिले में पिछले छह दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बुधवार की दोपहर से गुरुवार दोपहर तक रतलाम शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में रूक-रूक कर जोरदार बारिश होती रही। इससे जिले के कई नदी-नाले ऊफान पर आ गए तथा मौसम सुहाना हो गया। अच्छी बारिश होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली तथा मौसम ठंडा हो गया। जिले में अब तक 28.77 इंच बारिश हो चुकी है। जिले की औसत बारिश करीब 35.5 है, औसत बारिश के आंकडे को छूने के लिए करीब सात इंच और बारिश की जरूरत है। वहीं सैलाना तहसील ने जिले की औसत बारिश का रिकार्ड तोड़ दिया है, सैलाना तहसील में एक जून 2025 से अब तक 46.53 इंच बारिश हो चुकी है।
       रतलाम शहर, सैलाना, बाजना व अन्य तहसीलों में बुधवार को दोपहर से रात तक जोरदार बारिश हुई थी। वहीं रात में तथा गुरुवार सुबह से दोपहर तक कई क्षेत्रों में रूक-रूक कर बारिश होती रही। बारिश से किसानों को भी राहत मिली है। जिले में करीब 20 दिन से बारिश नहीं होने से फसले मुरझाने लगी थी। किसान उज्जवनी मनाकर भगवान से बारिश के लिए प्रार्थना कर रहे थे। 14 जून की रात से जिले में मानसून सक्रिय हुआ और अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने लगी। तब से लेकर अब तक रूक-रूक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में रावटी तहसील में सैलाना, रावटी, पिपलौदा व आलोट तहसील में करीब एक-एक इंच बारिश हुई तो जावरा व ताल तहसील में आधा-आधा इंच से अधिक बारिश हुई है, वहीं सबसे ज्यादा ककरीब साढ़े तीन इंच बारिश रतलाम शहर में दर्ज की गई। जिले में अब तक औसत 28.32 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत 22.77 इंच बारिश हुई थी। कुल मिलकर अब तक पिछले वर्ष की तुलना में 5.55 बारिश अधिक हो चुकी है।  जिले की आठ तहसीलों में से सैलाना तहसील में अब तक सबसे ज्यादा 46.53 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं आलोट तहसील में 21.33, जावरा तहसील में 27.91, ताल तहसील में 15.55, पिपलोदा तहसील में 31.10, बाजना तहसील में 20.39, रतलाम तहसील में 29.05, रावटी तहसील में 34.72 इंच बारिश हो चुकी है।