सियार ने लोगों व पशुओं पर किया हमला, बालिका सहित छह व्यक्ति घायल
कुछ देर बाद एक खेत में मृत मिला सियार, तीन बकरियों को भी किया घायल
✍सर्च इंडिया न्यूज, नामली/सिखेड़ी।
रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के ग्राम सिखेड़ी व भदवासा में सोमवार शाम एक सियार ने खेतों में काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। उसने पहले सिखेड़ी में तीन लोगों को काट लिया तथा उसके बाद वह भदवासा पहुंचा तथा वहां भी खेतों में काम कर रहे लोगों पर हमला कर हाथ, पैरों व शरीर के अन्य हिस्सों में काट लिया। इससे एक बालिका सहित छह व्यक्ति घायल हो गए। वहीं उसने तीन बकरियों पर भी हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया। घटना की खबर से गावों में सनसनी फैल गई तथा घायलों के परिजन व कुछ ग्रामीण खेतों में पहुंचे तथा घायलों को नामली के सरकारी अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उधर, कुछ देर बाद हमलावर सियार एक खेत में मृत मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े पांच से छह बजे के बीच वे खेतों पर पशुओं को चारा देने व देखरेख करने गए थे। इस दौराम पहले एक सियार अचानक ग्राम सिखेड़ी में स्थित एक खेत पर दौड़ता हुआ आया। खेतों में काम कर रहे लोग कुछ समझ पाते उसके पहले ही उसने खेतों में काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया तथा 45 वर्षीय लक्ष्मण जाट पिता मांगीलाल जाट, उनकी पत्नी 45 वर्षीय कंचन तथा 52 वर्षीय मंजू पति कैलाश तीनों निवासी सिखेड़ी के हाथ-पैर पर काट लिया। इससे तीनों घायल हो गए। उन्होंने शोर मचाते हुए सियार को वहां से भगा दिया। वहां से भाग कर सियार सिखेड़ी से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भदवासा में स्थित खेतों में पहुंचा और 27 वर्षीय शाहीद पिता शेर खान, 12 वषर्शीय रवीना पिता भंवरलाल व 60 वर्षीय रमेश शर्मा तीनों निवासी ग्राम भदवासा पर हमला कर उन्हें भी हाथ-पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में काट लिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा सियार को जैसे-तैसे वहां से भगाया। इसी बीच उसने तीन बकरियों पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया। ग्रामीण व परिजन घायलों को नामली के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डा. राजेश मंडलोई ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया। उधर, सियार के हमले की खबर तेजी से गांवों में फैली, तो लोग भयभीत हो गए। ग्रामीण सियार को तलाश करने निकले तो वह एक खेत में मृत मिला।