रतलाम, झाबुआ, मंदसौर जिले के विद्यार्थी बनेंगे डॉक्टर, अभ्यास संस्था के 20 विद्यार्थियों का एमबीबीएस के लिए चयन

सेकंड राउंड की काउंसलिंग में मिला एमबीबीएस में प्रवेश, पहले राउंड में 30 विद्यार्थियों को मिली थी सफलता

रतलाम, झाबुआ, मंदसौर  जिले के विद्यार्थी बनेंगे डॉक्टर, अभ्यास संस्था के 20 विद्यार्थियों का एमबीबीएस के लिए चयन
----------------------------------------------------------

 सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम। 
शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहराया है। संस्थान के डायरेक्टर ने राकेश कुमावत ने बताया कि मध्य प्रदेश  MBBS प्रथम राउंड काउंसलिंग में 30 विद्यार्थियों ने MBBS की सीट प्राप्त की थी। वही 22 सितंबर को द्वितीय राउंड MBBS की काउंसलिंग के परिणाम भी घोषित कर दिए गए है, जिसमें अभ्यास अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट के 20  विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
       दूसरे राउंड में  तनुश्री पाटीदार पिता श्यामलाल पाटीदार निवासी ग्राम नवेली जिला रतलाम का  इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर,  रचना खराड़ी, पिता रमेश खराड़ी निवासी सैलाना का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज विदिशा, विवेक मीना पिता हरि प्रसाद मीणा निवासी रतलाम का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज खंडवा,  सुमित मेहता पिता ईश्वरलाल मेहता निवासी ग्राम सिमलावदा  जिला रतलाम का अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास,  आयुषी खंगुड़ा पिता मुकेश निवासी सैलाना का मानसरोवर मेडिकल कॉलेज सीहोर, भव्य जैन, पिता नितिन जैन निवासी मंदसौर का एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज  इंदौर के लिए चयन हुआ है। इसी प्रकार दक्ष कुमावत पिता राजेश  कुमावत निवासी नामली का एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज इंदौर, मीनाक्षी पाटीदार पिता भगवतीलाल पाटीदार निवासी बोदिना जिला रतलाम का एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज इंदौर, प्रदीप भाभर पिता विनोद भाभर निवासी ग्राम पलास जिला रतलाम का आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज भोपाल, पल्लवी पाटीदार पिता अशोक पाटीदार निवासी जावरा का  अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास, ललिता  मईडा  पिता रतनलाल मईडा निवासी मेघनगर जिला झाबुआ का  एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज इंदौर, दिव्या जाट पिता कैलाश  जाट निवासी पिपलोदा जिला रतलाम का  एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज इंदौर, शशीभ खराड़ी पिता भरत लाल खराड़ी निवासी रतलाम का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सागर,  रंजन निनामा पिता बाबू जी  इनाम निनामा निवासी पेटलावद जिला झाबुआ का मानसरोवर मेडिकल कॉलेज सीहोर के लिए चयन हुआ है। वहीं अर्पिता निनामा, पिता मांगीलाल निनामा निवासी सैलाना का मानसरोवर मेडिकल कॉलेज, सीहोर,  मनीष डामोर, पिता मुंशी डामोर निवासी राणापुर जिला झाबुआ का सुखसागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर, अंतिम बाला सिंघाड, पिता कमल सिंह सिंघाड़ निवासी रतलाम का अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास,  महेश भूरिया पिता राकेश भूरिया निवासी मेघनगर जिला झाबुआ का  मानसरोवर मेडिकल कॉलेज सीहोर, संतोषी देवड़ा, पिता रूसमल देवड़ा निवासी थांदला जिला झाबुआ का एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज इंदौर व रोशनी राठौर पिता मुकेश राठौड़ निवासी थांदला का एलएन मेडिकल कॉलेज भोपाल के लिए चयन हुआ है।  सभी विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर अभ्यास परिवार ने गर्व व्यक्त करते हुए उनका स्वागत कर तथा उन्हें सम्मानित कर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।