सिद्धार्थ मेहता का डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयन, घर पर छाई खुशियां
ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर किया स्वागत, घर के बाहर आतिशबाजी कर मनाई खुशी
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने शनिवार रात राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया। घोषित परिणाम के अनुसार रतलाम जिले के ग्राम रावटी के सिद्धार्थ मेहता (लक्की) का चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है। उनका चयन होने की खबर आने पर उनके घर व गांव में खुशी का माहौल बन गया। परिजन ने उन्हें गले लगाया तथा मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। वहीं घरबके बाहर जमकर आतिशबाजी की गई।
28 वर्षीय सिद्धार्थ मेहता के डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित होने की खबर से ग्राम रावटी में खुशी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनके घर पहुंच कर मिठाई खिलाकर व पुष्पहार पहनाकर उन्हें बधाई दी। सिद्धार्थ मेहता के पिता शांतिलाल मेहता की गांव में ही किराना दुकान है। पिता के साथ उनका बड़ा भाई श्रेयांस मेहता (शेलू) भी दुकान पर काम करते है। मां ज्योति गृहणी है। बीकॉम पास सिद्धार्थ मेहता ने आठवीं तक की पढ़ाई गांव के ही स्कूल में की। दसवीं व बारहवीं उन्होंने रतलाम के एक निजी स्कूल से की तथा बीकॉम की पढ़ाई प्रायवेट की।
बचपन से प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना था
सिद्धार्थ मेहता ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना प्रशासनिक अधिकारी बनने का था। वे सात बार एमपीपीएससी की परीक्षा दे चुके हैं। 2019 में भी वे इंटरव्यू तक पहुंच गए थे, लेकिन फाइनल में चयन नहीं हो पाया था। इस बार पूरी उम्मीद थी कि उनका चयन हो जाएगा और रिजल्ट आया तो उनका सपना पूरा हो गया। उन्हें बहुत खुशी है। प्रशासनिक अधिकारी का पद देश व समाज के विकास में बड़ी भूमिका निभाता है तथा जिम्मेदारी वाला पद होता है। उन्हें जो जिम्मेदारियां दी जाएगी, उसे पूरा करेंगे।