प्रेमिका से मिलने गए नवयुवक को पकड़कर किया गंजा, पीट-पीट कर की हत्या, चार हिरासत में

परिजन व ग्रामीणों ने महू-नीमच हाईवे पर चक्काजाम कर आरोपितों का जुलूस निकालने व फांसी देने की मांग की

प्रेमिका से मिलने गए नवयुवक को पकड़कर किया गंजा, पीट-पीट कर की हत्या, चार हिरासत में
महू-नीमच हाइवे पर चक्काजाम में फंसे वाहन तथा चक्काजाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिले के  नामली थाना क्षेत्र के ग्राम मेवासा में प्रेमिका से मिलने गए करीब नवयुवक को लड़की के परिजन ने पकड़ लिया। इसके बाद उसके सिर के बाल काटकर उसे गंजा किया गया तथा पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद शव दूसरी जगह फेंक दिया गय। नवयुवक की हत्या से उसके परिजन व लोगों में अक्रोश फैल गया तथा उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद महू-नीमच हाईवे पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया तथा आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकालने व उन्हें फांसी देने की मांग की।

          जानकारी के अनुसार करीब 18 वर्षीय आयुष मालवीय पुत्र समरथ मालवीय निवासी ग्राम कांडरवासा का शव शुक्रवार व शनिवार की रात ग्राम मेवासा में एक मकान के पास पड़ा मिला। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसी बीच आयुष के परिजन को सूचना दी गई। उसके पिता व अन्य लोग मौके पर पहुंचे तथा शव की पहचान आयुष के रूप में की। पुलिस ने घटनास्थल व शव की प्रारंभिक जांच के बाद शनिवार सुबह शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया। पुलिस ने दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। इस दौरान बारिश हो रही थी। बारिश के बीच ही परिजन व ग्रामीण शव लेकर महू-नीमच हाईवे के कांडरवासा फंटे के पास पहुंचे तथा चक्काजाम कर कर दिया तथा प्रदर्शन करने लगे। चक्काजाम के कारण हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, नामली थाने के एसआइ आरके चौहान व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा परिजन व ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीण की मांग थी कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला जाए, आरोपितों को फांसी दी जाए, मृतक के परिजन को एक करोड रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देने पर चक्काजाम समाप्त किया गया। पुलिस के अनुसार मामले में लड़की के पिता सहित चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
     पिता ने कहा -लड़की ने बुलाया था, बेटे को क्यों मारा
आयुष को बुरी तरह पीटा गया। इससे वह अचैत हो गया था, कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद मारपीट करने वालों ने उसका शव दूसरी जगह ले जाकर रख दिया था। उधर, मृतक के पिता का कहना है कि आयुष को लड़की ने फोन करके बुलाया था, जहां उससे मारपीट की गई, उसे गंजा किया गया और उसे बांधकर जान से मार दिया गया।  उसे क्यों मारा गया, उन्हें बताया गया होता।
                   विवेचना की जा रही है
  प्रेम-संबंधों के चलते हत्या करने की जानकारी मिली है। हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।–अमित कुमार, एसपी