फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव, पांच लोगों की तबीयत बिगड़ी, प्रभावितों में फायर ब्रिगेड के तीन कर्मचारी भी शामिल
-जावरा विधायक, एसपी, कलेक्टर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे, एसडीईआरएफ, इफ्का फैक्ट्री व ग्रेसिम फैक्ट्री से बुलाई गई टीम
✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा नगर में रतलानी नाका क्षेत्र में स्थित औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। इससे श्रमिकों व क्षेत्र में उपस्थित लोगों को जी मतलाने, आंखों में जलन होने, उल्टी होने व सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इससे क्षेत्र में हडकंप मचा गया और क्षेत्र में श्रमिक व लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग कर दूर पहुंचे। गैस के प्रभाव में आने से दो श्रमिक और फायर ब्रिगेड के तीन कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सरकारी व प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में स्थित सामान्य करने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन लगा हुआ है।
जानकारी के अनुसार जिस फैक्ट्री में गैस का रिसाव हुआ है उसका नाम केमिकल लेबोरेटरिज बताया जाता है तथा वहां फेरिक सल्फेड रसायन बनाया जाता है। शनिवार शाम को अचानक फैक्ट्री में एक सिलेंडर से क्लोरिन गैस का रिसाव होने लगा। कुछ ही देर में गैस आसपास के क्षेत्रों में फैल गई और आसापस की फैक्ट्रियों में कार्यरत श्रमिकों व वहां उपस्थित लोगों को तबीयत घबराने के साथ ही उल्टी होने लगी तथा सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इससे श्रमिक व लोग गैस के प्रभाव में आने से इधर-उधर भागने लगे। वहीं एतियातन आसपास की फैक्टियों में श्रमिकों को छुट्टी देकर काम बंद करा दिया गया। सूचना मिलने पर जावरा के एसडीएम सुनील जायसवाल, एसडीओपी संदीप मालवीय, सीएसपी युवराजसिंह चौहान, जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान, जावरा शहर थाना प्रभारी दीपक मंडलोई आदि अधिकारी तथा कई मीडियकर्मी मौके पर पहुंचे। बचाव के लिए सभी ने डबल-डबल मॉक्स लगाए तथा कई लोगों ने मुंह पर रुमाल व कपड़े बांध लिए। बताया जाता है कि गैस हवा तेज होने से आसपास के दो से ढाई किलोमीटर दूर तक फैल गई थी। कुछ देर बाद जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय कलेक्टर मिशा सिंह, एसपी अमित कुमार आदि भी मौके पर पहुंचे तथा अधिकारियों से मामले की जानकारी लेकर सुरक्षा के माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए। रात तक एसपी व कलेक्टर मौके पर उपस्थित रहकर स्थिति पर नजर रखे रहे। गैस की चपेट में आने से प्रभावित हुए दो श्रमिकों को जावरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फायर ब्रिगेड के तीनों कर्मचारियों को जावरा से मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर किया गया है।
एसडीईआरएफ, इप्का, ग्रेसिम फैक्ट्री की टीम बुलाई
बताया जाता है कि गैस रिसाव से बचाव के लिए काम करने पहुंची फायर ब्रिगेड के तीन कर्मचारियों की भी गैस की चपेट में आने से तबीयत बिगड़ गई। वहीं क्लोरीन गैस के पुराने एक सिलेंडर से गैस रिसना बताया जा रहा है। गैस रिसाव का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। मौके पर बचाव कार्य के लिए एमडीईआरएफ की टीम भी तैनाक की गई है। वहीं रतलाम के सेजावता क्षेत्र में स्थित इफ्का फैक्ट्री व उज्जैन जिले के नागदा में स्थित ग्रेसिम फैक्ट्री से भी जांच व बचाव के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलवाई गई है।
स्थिति सामान्य करने की लिए की जा
रही कार्रवाई- विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय
जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय ने एक मीडियाकर्मी से चर्चा करते हुए बताया कि वे दोपहल में भोपाल से जावरा के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में उन्हें गैस रिसाव की सूचना मिली तो वे सीधे मौके पर पहुंचे। फोन से उन्होंने एसपी, कलेक्टर व एसडीएम से चर्चा कर जानाकरी ली थी। मौके पर एसडीईआरएफ के अलावा इप्का व ग्रेसिम उद्योग से भी टीम बुलाई गई है।स्थिति सामने करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। प्रभावितों के इलाज की भी व्यवस्था की गई है। वस्तुस्थिति सामने नहीं आई है। प्रशासन तैनात है और कार्रवाई चल रही है। कलेक्टर मिशा सिंह ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि पुराना गैस सिलेंडर था, जिससे क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ। सूचना मिलने पर टीम पहुंची तथा गैस रिसाव को ब्लाक किया गया। एसडीईआरएफ की टीम बुलाई गई है। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम भी लगी हुई है, कोई जनहानि नहीं हुई है।