जमीन विवाद में गला दबाकर की छोटे भाई की हत्या, ऑटो चालक ने फांसी लगाकर दी जान, करंट से महिला व ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

हत्या के आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने लिया हिरासत में

जमीन विवाद में गला दबाकर की छोटे भाई की हत्या, ऑटो चालक ने फांसी लगाकर दी जान, करंट से महिला व ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
-----------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों की मौत हो गई। सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम गराड़ में जमीन विवाद के चलते बड़े ने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। माणकचौक थाना क्षेत्र के नयापुरा क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। उधर, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम माल्दाखेड़ा में करंट लगने से महिला तथा बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम मुंदड़ी के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
      सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम गराड़ में जमीन विवाद में बड़े भाई आरोपी 37 वर्षीय मोहन दामा पिता उदा दामा निवासी ग्राम गराड ने गला दबाकर छोटे भाई 25 वर्षीय संतोष दामा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक 24 अक्टूबर की रात करीब साढ़े सात बजे संतोष घर के बाहर खाट (पलंग) पर लेटा हुआ था। तभी बड़ा भाई आरोपी मोहन कहीं से घर पहुंचा तथा विवाद करने लगा। दोनों के बीच हाथापाई की नौबत  आ गई। इसी बीच संतोष का गला दबा दिया गया, इससे वह अचैत हो गया। परिजन ने बीच-बचाव किया तथा संतोष को सैलाना के सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डाक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया गया। थाना प्रभारी अर्जून सेमलिया के अनुसार मृतक संतोष की पत्नी गुड्डी बाई ने बताया कि आरोपी मोहन ने हिस्से की जमीन की बात को लेकर विवाद किया तथा मारपीट व गला दबाकर उसके पति संतोष की हत्या कर दी। उधर, पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव संतोष के परिजन को सौंप दिया।
                 ऑटो चालक ने फांसी लगाई
       माणकचौक थाना क्षेत्र के नयापुरा इलाके में ऑटो चालक 20 वर्षीय आफताब कुरैशी पिता नासिर कुरैशी निवासी नयापुरा की फांसी लगाने से मौत हो गई। एसआई सुभाष अग्निहोत्री ने बताया कि आफताब दूसरी मंजिल के कमरे में रात में सोया था। शनिवार सुबह उसके पिता कचरा फेंकने के लिए कचरा लेने ऊपर पहुंचे तो आफताब फांसी के फंदे पर लटका मिला। पोस्टमार्टम कराकर शव उसके स्वजन को सौंप दिया गया। उसके आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चला है, जांच की जा रही है।
                   ट्रक व बाइक की भिड़ंत में
                   युवक की मौत, ट्रक पलटा
       बिलपांक थाना क्षेत्र के झाबुआ मार्ग पर ग्राम मुंदड़ी में पेट्रोल पंप के समीप ट्रक व बाइक की भिड़ंत हो गई। इससे बाइक सवार की मौत हो गई तथा ट्रक सड़क किनारे जाकर खाई में पलट गया। पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय विनोद मोरी पिता चंपालाल मोरी निवासी ग्राम कलमोड़ा अपनी बहन को ग्राम छायन क्षेत्र में छोड़ने गया था। बहन को छोड़कर वह 24 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे बाइक से घर लौट रहा था। तभी ग्राम मुंदड़ी में बाइक को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी तथा ट्रक सड़क किनारे जाकर पलट गया। टक्कर लगने से विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। एएसआइ प्यारसिंह अलावे ने बताया कि शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया। प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
                        खेत पर काम करते समय
                     करंट लगने से महिला की मौत
       शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम माल्दाखेड़ी में करंट लगने से 42 वर्षीय फूलीबाई पति मिश्रु देवदा निवासी ग्राम माल्दाखेड़ी की मौत हो गई। कार्यवाहक एसआई अजमेरसिंह भूरिया ने बताया कि मृतका के परिजन ने जानकारी दी है कि 24 अक्टूबर की दोपहर फूलीबाई कपास के खेत पर काम कर रही थी। तभी उसे बिजली के तार से करंट लग गया था, इससे उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।