महू-नीमच हाईवे पर विद्यार्थियों, किसानों व ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, अंडरपास बनाने की मांग

अंडरपास या साइड में चैनल बनाकर सुरक्षा के इंतजाम किए जाए

महू-नीमच हाईवे पर विद्यार्थियों, किसानों व ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, अंडरपास बनाने की मांग
--------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज़ रतलाम।
रतलाम जिले से गुजर रहे महू-नीमच हाइवे पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। अनेक गांवों में तथा गांवों के फंटों पर अंडर पास नहीं होने से ग्रामीणों को सीधे हाईवे पर होकर एक तरफ से दूसरी तरफ जाना पड़ता है। इसके कारण उनमें हादसे  होने का अंदेशा बना रहता है। बाजेड़ा फंटे पर अंडरपास बनाने या सुरक्षा के अन्य इंतजाम करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों, किसानो और ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन समाप्त किया। 
        सोमवार सुबह करीब 10 बजे जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान और स्कूली विद्यार्थी बाजेड़ा फंटे पर एकत्र  हुए तथा अंडरपास बनाने या अन्य सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग को लेकर सड़क पर धरना देकर चक्काजाम शुरू कर दिया।  कुछ देर बाद नामली थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग की  करीब 45 मिनट बाद रतलाम ग्रामीण की तहसीलदार मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन समाप्त किया। किसान नेता राजेश भरावा ने बताया कि हाईवे कई गांव से होकर गुजर रहा है, लेकिन आबादी वाले क्षेत्रों में भी कई जगह अंडर पास नहीं बनाए गए हैं। वहीं विभिन्न गांवों में जाने वाले रास्तों पर भी अंडरपास नहीं बनाए गए हैं और न ही सुरक्षा के कोई विशेष इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में ग्रामीणों,  विद्यार्थियों व किसानों को गांव से सीधे हाईवे पर आकर एक तरफ से दूसरी तरफ जाना पड़ता है, जिससे उनकी जान को खतरा बना रहता है। बाजेड़ा फंटे पर अंडरपास बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, मांग पूरी नहीं होने चक्काजाम किया गया था।  हमने ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से मांग की है कि अंडरपास या साइड में चैनल बनाकर सुरक्षा के इंतजाम किए जाए।