महिला के गले से मंदसौर के युवक ने किया था मंगलसूत्र लूटने का प्रयास, घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

भाई के साथ बाइक पर जा रही बहन के गले से मंगलसूत्र झपटने का किया था प्रयास

महिला के गले से मंदसौर के युवक ने किया था मंगलसूत्र लूटने का प्रयास, घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
---------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
बरखेड़ा पुलिस ने भगोर-ताल-बरखेड़ा रोड पर भाई के साथ जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने का प्रयास करने वाले युवक को कुछ देर में ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। वह मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम खंडरिया काचर का रहने वाला है तथा उसके खिलाफ इंदौर में चोरी व अन्य अपराधों के अनेक प्रकरण दर्ज हैं। उससे अन्य चोरी व लूट की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।              
         पुलिस के अनुसार 16 अक्टूबर 2025 को फरियादी भारतसिंह पिता जयसिंह दांगी निवासी ग्राम अबूपूरा थाना ताल अपनी बहन शारदा को बाइक पर बैठाकर भगोर-ताल-बरखेड़ा रोड से जा रहे थे। तभी ग्राम लसूडिया के पास बाइक चालक आरोपी 25 वर्षीय विक्रम पिता मांगीलाल बागड़ी निवासी ग्राम खंडरिया काचर थाना सीतामऊ जिला मंदसौर  भारतसिंह का पीछे करने लगा और बोरबरड़ा फंटा, जमुनिया शंकर के पास पहुंचने पर भारतसिंह की बहन शारदा के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटने का प्रयास किया। झपट्टा मारने पर मंगलसूत्र टूट नहीं पाया, लेकिन भारतसिंह की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे गिरते-गिरते बचे। उन्होंने बाइक रोककर शोर मचाया, तब तक आरोपी वहां से बाइक तेजी से चलाकर बरखेड़ा की तरफ भाग चुका था। भारतसिंह ने को तत्काल अपने रिश्तेदार अर्जुन सिंह व लखन सिंह के माध्यम से थाना बरखेड़ा पुलिस को सूचना दी। बरखेड़ा थाना प्रभारी रवींद्र दंडोतिया दल तथा अर्जुनसिंह व लखन सिंह के साथ बरखेड़ा स्थित सांची दूध डेयरी के पास पहुंचे तथा घेराबंदी कर आरोपी विक्रम को गिरफ्तार कर उसकी बाइक व मोबाइल फोन जब्त किया गया। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 304(2), 62 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विक्रम के खिलाफ इंदौर के विभिन्न थानों में चोरी एवं अन्य अपराधों के कई प्रकरण दर्ज हैं। टीम में एसआइ हरि सिंह बडेरा, आरक्षक ओम प्रकाश गुर्जर आदि शामिल थे।