कार हटाने के विवाद में की थीं युवक की हत्या, इंदौर के पांच युवक गिरफ्तार
पुलिस ने कार व खटकेदार चाकू किया जब्त, आरोपियों को जेल भेजा
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम ।
जिले के जावरा-उज्जैन हाईवे वे पर भूतेड़ा टोलप्लाजा के पास तीन दिन पहले हुए युवक के अंधेकत्ल की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने जांच में पाया कि युवक व कार में सवार इंदौर के युवकों के बीच कार हटाने को लेकर विवाद हुआ था तथा इसी बीच चाकू से जानलेवा हमला कर युवक की हत्या कर दी गई थीं। पुलिस ने हत्या के मामले में शामिल इंदौर के पांच युवकों गिरफ्तार किया है।
एसपी अमित कुमार ने बुधवार शाम पत्रकारवार्ता में कुमार ने 30 अगस्त 2025 की रात करीब 10 बजे उज्जैन-जावरा रोड स्थित भुतेड़ा टोल प्लाजा के पास हुए बाइक सवार 35 वर्षीय राकेश पांचाल पिता हिम्मतलाल पांचाल निवासी ग्राम वीरपुरा थाना बड़ावदा के अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने की जानकारी देते हुए बताया कि राकेश पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया गया था। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। राकेश को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। एएसपी राकेश खाखा व जावरा सीएसपी युवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन और औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना प्रभारी थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि राकेश पांचाल व उसका साथी भेरूसिंह अरनियापीथा मंडी में आयोजित महाभण्डारा में शामिल होकर बाइक से अपने गांव जा रहे थे। वहीं कार (एमपी-09/डब्ल्यू सी-3966) में कुछ युवक आगे जा रहे थे। उनके बीच टोलप्लाजा के पास विवाद हुआ था तथा कार सवारों ने हत्या की है। कार इंदौर के स्किम नम्बर 74 स्थित मयंक अपार्टमेंट निवासी सुनील गुप्ता की होना पाई गई। सुनील गुप्ता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कार उनका पुत्र 19 वर्षीय विशाल गुप्ता अपने चार दोस्तो के साथ लेकर गया था। इसके बाद आरोपित विशाल व उसके दोस्तों। 23 वर्षीय गगनदीप पिता नरेंद्र सिंह नेहपाल व 22 वर्षीय विनय पिता राजेश पाठक दोनों निवासी नन्दा नगर थाना परदेशीपुरा इंदौर, 19 वर्षीय आदित्य पिता सुनील कुशवाह निवासी सोमनाथ की नई चाल नेहरू नगर थाना एमआईजी इंदौर व 21 वर्षीय राज पिता करण मंडलोई निवासी पाटनीपुरा इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या करना स्वीकार किया गया। इस पर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कार व खटकेदार चाकू जब्त
पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह बात आमने आई है कि आरोपीगण ग्राम ढोढर, परवलिया की तरफ से इंदौर लौट रहे थे। राकेश पांचाल व उसका साथी भेरू सिंह बाइक पर कार के पीछे चल रहे थे। आरोपियों को शंका हुई कि बाइक सवार उनका पीछा कर रहे है। आरोपियों ने कार टोलप्लाजा के पास रोकी थी। तभी राकेश व भेरू सिंह बाइक लेकर वहां पहुंचे थे। इस दौरान कार सड़क से हटाने व पीछा करने की बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था तथा राकेश पर चाकू से हमला कर दिया गया था, इससे उसकी मौत हो गई थी। कार जब्त कर हत्या में प्रयुक्त खटकेदार चाकू जब्त किया गया है। थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि पांचों आरोपियों को बुधवार दोपहर बाद जावरा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।