आधी रात कोहरे के चलते ट्रक में पीछे से घुसी कार, तीन घायल, कोहरे व ठंड ने बढ़ाई परेशानी

- डायल 112 पर की त्वरित कार्यवाही से घायलों को समय पर मिला इलाज, मध्यप्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड व कोहरा

आधी रात कोहरे के चलते ट्रक में पीछे से घुसी कार, तीन घायल, कोहरे व ठंड ने बढ़ाई परेशानी
--------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।

एक सप्ताह से तापमान में गिरावट आने के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है तथा रात में व अलसुबह कोहरा छाने लगा है। दिल्ली, उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यों के कई नगरों के साथ मध्यप्रदेश के जबलपुर, शहडोल, रीवा, ग्वालिय, सागर, उज्जैन संभाग के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तथा कोहरा छा रहा है। अनेक जगह कोहरे के कारण विजिबिलिटी (दृश्यता) 50 मीटर से कम तो कहीं जगह 10 से 20 मीटर होने के चलते सड़क हादसे भी हो रहे है। चार दिन पहले मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे से चलते सात बसें व तीन कारें टकरा गई थी। इसके बाद कुछ बसों व कार में आग लग गई थी, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई थी तथा 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। वहीं शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात रतलाम जिले के ताल-जावरा हाईवे पर चंबल नदी राधानगरी के पास अधिक धुंध होने से आगे चल रहे ट्रक में पीछे से कार जा घुसी, इससे कार में सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए।

        पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय अर्जुन सिंह पिता दूना सिंह निवासी गीता भवन रोड मंदसौर, 35 वर्षीय धर्मेंद्र पिता भारत सिंह निवासी ग्राम लसूडिया थाना दलौदा जिला मंदसौर और 50 वर्षीय मुन्ना पिता सलीम शाह निवासी जावरा  19 व 20 दिसंबर 2025 की दरमियानी रात कार से रतलाम जिले के ताल-जावरा हाईवे  होकर कहीं जा रहे थे। हाईवे पर कोहरा था तथा अत्यधिक धुंध छाई हुई थी। रात धुंध के चलते रात डेढ़ से दो बजे के बजे के बीच हाईवे पर स्थित चंबल नदी राधानगरी के समीप आगे चल रहे ट्रक में पीछे से कार जा घुसी। इससे कार में सवार अर्जुन सिंह, धर्मेंद्र व सलीम घायल हो गए तथा कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। किसी ने हादसे की सूचना डायल 112 एफआरवी को दी। सूचना मिलने पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112  भोपाल ने रात दो बजे सूचना मिलने पर तत्काल ताल थाना क्षेत्र के एफआरवी आरटीएम 16 में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के  मौके के लिए रवाना किया। डायल-112 पर तैनात आरक्षक लोकेश पाटीदार एवं पायलेट सैयद मेहमूद अली  कुछ ही देर पर मौके पर पहुंचे तथा राज्यस्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम को बताया कि  अत्यधिक धुंध की वजह से ट्रक में पीछे से कार घुस गई है तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए  तीनों घायलों को एफआरव्ही वाहन की मदद से ताल के सरकारी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। डायल 112 पर की त्वरित कार्यवाही तथा आरक्षक लोकेश पाटीदार व पायलेट सैयद महमूद अली की मदद से घायलों को समय पर उपचार मिल गया।
          शिवपुरी, इंदौर में न्यूनताम तापमान 4, उज्जैन
        में 7 और रतलाम में 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
     पिछले एक सप्ताह से सर्दी बढ़ी रही है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है तथा कोहरा भी हो रहा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ी है। ठंड के चलते लोग यात्रा करने से भी बच रहे है, जरूरी होने पर ही सुबह व रात में लोग घरों से बाहर निकल रहे है।  शिवपुरी में सबसे कम 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इंदौर में पारा 4.1 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि भोपाल में 6.4 डिग्री, उज्जैन में 7.2 डिग्री, जबलपुर में 8.6 डिग्री और रतलाम में न्यूनतम तापमान 9.2  डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।