मादक पदार्थ की तस्करी करते राजस्थान के दो युवक गिरफ्तार, 280 किलो डोडाचूरा जब्त
- सालाखेड़ी चौराहे पर रुकवाया तो कार तेजी से चलाकर भागे, टोल नाके के पास कार रूकवाकर किया गिरफ्तार, 19 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
स्टेशन रोड पुलिस ने राजस्थान के दो युवकों को कार से डोडाचूरा की तस्करी करते महू-नीमच हाईवे से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कार में रखा 2 क्विंटल 80 किलो डोडाचूरा जब्त किया गया है। सालाखेड़ी चौराहे पर कार रुकवाने पर आरोपी पुलिस को चकमा देकर कार तेजी से चलाते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने कार की पीछा किया और धराड़ टोल नाके के समीप नाकाबंदी कराकर कार को रुकवाकर आरोपियों को पकड़ा लिया।
पुलिस के अनुसार एसपी अमित कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना मिली थी कि मंदसौर की तरफ से दो व्यक्ति क्रेटा कार (एमपी-05-सीबी/ 5163) में डोडाचूरा लेकर जावरा व रतलाम होकर बदनावर की तरफ जाने वाले है। सूचना पर तत्काल एएसपी (शहर) राकेश खाखा व सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन व स्टेशन रोड थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजी गई। टीम ने महू-नीमच हाईवे स्थित सालाखेड़ी चौराहे पर पहुंचकर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद उक्त कार आती दिखाई दी तो टीम के सदस्यों ने कार को रुकवाया तथा चालक को दरवाजा खोलने का इशारा किया गया, तो चालक साइड से कार निकालकर तेजी से चलाकर ले जाने लगा। टीम ने कार का पीछा किया तथा धराड़ के समीप टोल नाके के पहले नाकाबंदी कर कार को रुकवाया तथा कार में सवार आरोपी 31 वर्षीय भरतदान चारण पिता सोहनदान चारण व 25 वर्षीय मुकेश सारण पिता गिरधारीराम सारण दोनों निवासी ग्राम तालिया नोखडा चारणा थाना भोजासर जिला जोधपुर (राजस्थान) को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर कार में रखे 14 बोरों में भरा 2 क्विंटल 80 किलो डोडाचूरा पाया गया। कार व डोडाचूरा जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/15 के तहत के प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने में सालाखेड़ी चौकी प्रभारी जगदीश यादव, एसआई विजयसिंह बामनिया, एएसआई बबलू डागा, प्रधान आरक्षक नीलेश पाठक, विजय मीणा, अलेक्जेंडर राय, अजय दुबे, कुलदीपसिह सिसोदिया, जितेंद्रसिह बघेल, मुकेश चौहान, केपी सिह परिहार, दीपक मकवाना, प्रदीप, अनिल सौलंकी की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी 19 तक पुलिस रिमांड पर
पुलिस ने आरोपी भरतदान व मुकेश को को सोमवार न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपने की मांग की। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 19 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे डोडाचूरा किससे लेकर आए थे तथा कहां ले जा रहे थे।