ताला तोड़कर ली तलाशी, खंडहर मकान में मिली 152 पेटी शराब
पुलिस ने किया तीन आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तलाश जारी

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश के लिए चलाए जा है अभियान के तहत नामली पुलिस को एक खंडहर मकान से बड़ी मात्रा में शराब जप्त करने में सफलता मिली है। पुलिस दल जब वहां पहुंचा तो मकान के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने ताला तोड़कर तलाशी ली तो वहां 6 लाख रुपए से अधिक कीमत की 158 पेटी शराब पाई गई। मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस तीन आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार एसपी अमित कुमार द्वारा अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एएसपी राकेश खाखा तथा रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में नामली थाना प्रभारी पतिराम डावरे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। गठित टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम रिंगनिया के प्रजापत मोहल्ला स्थिति बनेसिंह के खंडहर मकान के एक कमरे में अवैध शराब रखी हुई है। सूचना पर थाना पवहारी पतिराम डावरे के नेतृत्व में टीम ग्राम रिंगनिया पहुंची तथा ग्राम कोटवार (चौकीदार) को तलब कर खण्डहर मकान पर पहुंची, तो वहां ताला लगा हुआ था। पुलिस ने उक्त मकान का विधिवत ताला तोड़कर तलाशी ली। तलाशी लेने पर मकान के अन्दर बायीं तरफ निर्मित कमरे में बड़ी मात्रा में शराब का भंडारण पाया गया तथा उक्त मकान के अन्दर कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं मिला न ही भंडारित शराब के संबंध मे उक्त मकान में कोई वैध परमिट एवं दस्तावेज उपलब्ध एवं चस्पा होना नही पाया गया । उक्त मकान से 152 पेटी शराब जब्त की गई है। जब्त शराब की कीमत 6 लाख 13 हजार 200 रुपए है। टीम में एसआई शांतिलाल चौहान, केके पटेल, एएसआई राजेन्द्र जगताप, प्रधान आरक्षक शैलेष ठकराल, रामचन्द्र बारोड, गोपाल खराडी, आरशक मुकेश गणावा, मनोहर नागदा, मंजु ठकराल, राघवेन्द्र जाट शामिल थे। मामले में आरोपित बनेसिंह पुत्र मोतीसिंह , विजेन्द्रसिंह पुत्र नवलसिंह व विजेंद्र के भाई जितेन्द्रसिंह निवासी रिंगनिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है, उन्हें गिरफ्तार कर उनसे अवैध शराब के स्त्रोत के सम्बन्ध मे पुछताछ की जाएगी ।