मादक पदार्थ की तस्करी करते कलालिया फंटा से युवक गिरफ्तार, 200 ग्राम एमडीएमए जब्त

- आरोपी युवक को सप्लायर ने किसी को डिलीवरी देने के लिए ड्रग्स लेकर बुलाया था, सप्लायर की तलाश जारी

मादक पदार्थ की तस्करी करते कलालिया फंटा से युवक गिरफ्तार, 200 ग्राम एमडीएमए  जब्त
--------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज,रतलाम।
जिले में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ आए दिन  कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रिंगनोद पुलिस ने ग्राम ढोढर के समीप स्थित कलालिया फंटा के पास से ग्राम परवलिया के शिवलाल मालवीय नामक युवक को एमडीएमए ड्रग्स ले जाते गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से प्लास्टिक की थैली में रखी 200 ग्राम एमडीएमए ड्रग जब्त किया गया है। शिवलाल ने  उक्त एमडीएमके ड्रग्स आरोपी समद खान  निवासी ग्राम परवलिया से लाना बताया है। समद खान की तलाश में पुलिस ने दबिशें दी लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस समद खान की तलाश जर रही है
      पुलिस के अनुसार एसपी अमित कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को पकड़ने के लिए चलाए जा अभियान के तहत रिंगनोद  पुलिस को  सोमवार को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एमडीएमए ड्रग्स लेकर किसी को डिलीवरी  देने के लिए महू-नीमच हाईवे से लगे कलालिया फंटे पर आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर एएसपी ( रतलाम ग्रामीण )  विवेक कुमार लाल एवं जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय के मार्गदर्शन तथा रिंगनोद थाना प्रभारी आनन्द सिंह आजाद के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। टीम ने ढोढर चौकी प्रभारी रघुवीर जोशी के  साथ कलालिया फंटा के पास जाकर घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद आरोपी 38 वर्षीय  शिवलाल मालवीय पिता रामलाल मालवीय निवासी ग्राम परवलिया फंटा पर पहुंचा, तभी टीम ने घेराबन्दी कर उसे हिरासत में लिया।  इनके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक थैली में 200 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स पाया गया।  पूछताछ करने पर उसने बताया कि आरोपी समद खान ने दो दिन पहले  वह ड्रग्स उसे दी थी तथा समद द्वारा आज किसी को डिलीवरी देने के लिए मंगवाई गई थी।  ड्रग्स जब्त कर आरोपी शिवलाल मालवीय व आमद खान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 29  के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जब्त ड्रग्स की कीमत 20 लाख रुपए है। आरोपी समद की तलाश में दबिश दी गई थी, लेकिन वह नहीं मिला। उसकी तलाश की जा रही है। टीम में एएसआई गजेन्द्र सिंह शक्तावत, प्रधान आरक्षक राहुल उपाध्याय, आरक्षक जितेन्द्र व्यास, मुकेश गेहलोत, शोभाराम शर्मा,  कृष्णपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह जगावत शामिल थे।