हथियारों से लेश होकर पेट्रोल पंप पर डकैती की रच रहे थे साजिश, सात गिरफ्तार
धार जिले के रहने वाले हैं आरोपित, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, अन्य हथियार, कार आदि जब्त
✍सर्च इंडिया न्यूज,रतलाम।
बिलपांक पुलिस ने महू-नीमच हाइवे पर ग्राम सरवड के पास खंडहर में बैठकर पेट्रोल पंप पर डकैती करने की साजिश रचने के मामले में हथियारों से लैस 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस , एक तलवार, एक हाशिया, सब्बल, लोहे के पाइप, मिर्ची पावडर व शराब के क्वार्टर आदि जब्त किए गए है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की दरमियानी रात बिलपांक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सात बदमाश हथियारों से लेस होकर महु-नीमच हाईवे पर फोरलेन रोड स्थित सरवड के पास एक खंडहर में बैठ कर शराब पी रहे है तथा पास में स्थित पेट्रोल पम्प पर लुटपाट कर डाका डालने की बात कर रहे है । सूचना पर एसपी अमित कुमार के निर्देशन एवं एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिलपांक अय्युब खान के साथ दो टीमें गठित की गई। टीमों ने खंडहर पहुंचकर घेराबंदी की आरोपित 25 वर्षीय सुनील पुत्र जुवानसिंह मेडा निवासी ग्राम मकुनपुरा पंचायत मगदी थाना टांडा जिला धार, 29 वर्षीय मोलसिंह पुत्र जहरु पंवार निवासी ग्राम बडकच्छ थाना टांडा जिला धार, 23 वर्षीय कल्लुसिंह पुत्र जहरु पंवार निवासी बडकच्छ थाना टांडा जिला धार, 45 वर्षीय लिमसिंह पुत्र जामसिंह पंवार निवासी बडकच्छ थाना टांडा जिला धार, 30 वर्षीय राजू पुत्र रतनसिंह सोलंकी निवासी ग्राम खरवाली पंचायत मगदी थाना टांडा जिला धार, 30 वर्षित प्रकाश पुत्र सज्जनसिंह पलासिया निवासी ग्राम जेतगढ थाना टांडा जिला धार और 25 वर्षीय हुनरसिंह पुत्र मेहरसिंह मेहडा निवासी ग्राम मकुनपुरा पंचायत मगदी थाना टांडा जिला धार को पकड़ा। उनके पास से बारह बोर का एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस , एक तलवार, एक हाशिया, सब्बल, लोहे के पाइप, मिर्ची पावडर, बगैर नम्बर की कार, शराब के क्वाटर आदि सामग्री जप्त की गई। आरोपितों के खिलाफ़। बीएनएस की धारा 310(4), 310(5) व आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी अय्यूब खान के अनुसार पकडे गये बदमाश बाग टांडा जिला धार क्षेत्र के रहने है तथा पहले उज्जैन में चोरी की वारदात में पकडे जा चुके है । आरोपितों को पकड़ने गई टीमों में बिरमावल चौकी प्रभारी दिनेश राठौर , एसआई अमित शर्मा , सुरेश गोयल , एएसआई प्यारसिंह अलावे ,अजय रावत, प्रधान आरक्षक जयेन्द्रसिंह , राहुल जाट , ईश्वरसिंह, अशोक मईडा, राकेश पंवार , योगेश वाल्के, आरक्षक रोशन राठौर, अमित यादव, धीरजसिंह, हेमंत यादव, संजय सोनी, विजय कोगे, कुलदीप व्यास , विनोद सिंगाड़ , धर्मेन्द्र यादव शामिल थे।